बेम्बोलिम (गोवा), पदार्पण कर रहे एड्रियाने संताना के पेनल्टी स्पॉट पर किये गये गोल से हैदराबाद एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपना अभियान ओडिशा एफसी पर एकमात्र गोल से मिली जीत से शुरू किया।


संताना ने 35वें मिनट में मिली स्पॉट किक को गोल में तब्दील किया जिससे हैदराबाद की टीम अपने दूसरे सत्र में शुरू में ही खाता खोलने में सफल रही।

हैदराबाद ने हालांकि मैच के शुरूआती मिनट में दबदबा बना लिया था जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम खुलकर नहीं खेल पा रही थी। उन्होंने लगातार कार्नर हासिल किये और उन पर गोल करने के करीब भी पहुंच गये थे।

ओडिशा की टीम अपना सामान्य खेल खेलना चाह रही थी लेकिन हैदराबाद के डिफेंडरों ने बिना किसी परेशानी के उनकी योजना को पस्त कर दिया।

हैदराबाद को इसका फायदा पेनल्टी के रूप में मिला। संताना ने 35वें मिनट में इस पर गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया और यह बढ़त अंत तक कायम रही।

हैदराबाद की टीम ने दूसरे हाफ में बढ़त दोगुनी कर ही दी थी लेकिन जोआओ विक्टर के गोल को आफसाइड करार कर दिया गया।