कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। मोहन बागान सुपर जायंट की टीम ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के फाइनल में जगह बना ली है। मोहन बागान ने रविवार शाम साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में ओडिशा एफसी को 2-0 (कुल 3-2) के अंतर से हरा दिया, रोमांचक रहे पहले चरण में ओडिशा एफसी ने 2-1 से करीबी जीत हासिल की थी।



मोहन बागान सुपर जायंट की जीत में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जैसन कमिंग्स ने 22वें और स्थानापन्न अटैकिंग मिडफील्डर सहल अब्दुल समद ने 903 वें मिनट में गोल किए। विंगर मनवीर सिंह को निर्णायक गोल में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच का पहला गोल 22वें मिनट में आया, जब ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जैसन कमिंग्स ने मोहन बागान सुपर जायंट को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 (2-2) कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्रियोस पेट्राटोस ने बॉक्स के बाहर से करारा शॉट लगाया, जिसे ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने ब्लॉक तो जरूर किया लेकिन गेंद रिबाउंड पर ज्यादा दूर नहीं गई और छिटककर छह गज के खतरनाक इलाके में ही रही, जहां पहुंचे कमिंग्स ने बाएं पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया। यह इस सीजन में कमिंग्स का ग्यारहवां गोल है।

इसके बाद मैच के स्टॉपेज टाइम (90 3) के दौरान स्थानापन्न अटैकिंग मिडफील्डर सहल अब्दुल समद ने गोल करके मोहन बागान की बढ़त को 2-0 (3-2) कर दिया। बाएं फ्लैंक से बॉक्स के अंदर घुसने के बाद मनवीर सिंह ने क्रॉस डाला, जिसे जिसे ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने ब्लॉक तो जरूर किया लेकिन गेंद रिबाउंड पर सहल के सिर से टकरा करके बाएं पोस्ट के करीब से गोल लाइन के पार चली गई।

बता दें कि यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11वां मुकाबला था और मोहन बागान सुपर जायंट ने पांचवीं जीत हासिल की है जबकि ओडिशा एफसी ने केवल एक मैच जीता है। दोनों के बीच पांच मैच ड्रा रहे हैं। दोनों के बीच पहले सेमीफाइनल के पहले चरण में ओडिशा एफसी ने मोहन बागान सुपर जायंट पर 2-1 से रोमांचक जीत हासिल की थी, जो कि जगरनॉट्स की इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहली आईएसएल जीत है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील