आईडब्लूएफ विश्व कप : अमेरिकी भारोत्तोलक रीव्स ने जीते तीन स्वर्ण पदक

IWF World Cup-U.S. weightlifter Reeves-three golds


फुकेत, 8 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका की ओलिविया रीव्स ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) विश्व कप में महिलाओं की 71 किग्रा वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते।



चीन के लियाओ गुइफांग और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) की सोंग कुक हयांग को पीछे छोड़ते हुए रीव्स अपने सभी छह प्रयासों में सफल रहीं, उन्होंने (स्नैच में 118 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 150 किग्रा) कुल 268 किग्रा वजन उठाया।



लियाओ और सोंग, क्लीन एवं जर्क में संबंधित विश्व रिकॉर्ड धारक, ने 115 किग्रा में अपनी प्रारंभिक सफलता के बाद 120 किग्रा का प्रयास करके स्नैच में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ।



लियाओ ने 149 किग्रा वजन उठाया लेकिन प्रतियोगिता जीतने के अंतिम प्रयास में क्लीन एंड जर्क में 154 किग्रा के अपने तीसरे प्रयास में असफल रहीं। चीनी भारोत्तोलक ने स्नैच में कांस्य, और क्लीन एंड जर्क में रजत पदक जीता।



फुकेत में आईडब्लूएफ विश्व कप 11 अप्रैल तक चलेगा और पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में कार्य करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील