ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन के अंतिम 16 में पहुंची ओलंपिक चैंपियन चेन

All England Badminton-Chen Yufei-last
16

लंदन, 14 मार्च (हि.स.)। चीन की ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई ने बुधवार को ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के राउंड ऑफ 32 वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को सीधे सेटों में हराया। चेन ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में लिन्ह को 21-16, 21-12 से मात दी और अंतिम 16 में प्रवेश किया।



चेन को पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची से 21-15, 18-21, 22-20 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वह अपने पैरों में छाले लेकर बर्मिंघम आई थीं।



वहीं, यामागुची ने चीनी झांग यमन को 21-18 और 22-20 से हराकर अंतिम 16 दौर में प्रवेश किया, जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया के एन से-यंग ने चीनी ताइपे की सू वेन-ची को 21-17, 21-16 से हराया।



पुरुष एकल में, पिछले साल के फाइनलिस्ट शी युकी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद डेनिश रासमस गेम्के को 18-21, 23-21 और 21-19 से हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील