नई दिल्ली, 5 अप्रैल (हि.स.)। ईस्ट बंगाल एफसी की बुधवार रात कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी पर 4-2 से शानदार जीत के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के मैचवीक 20 का समापन हो गया। इस जीत से ईस्ट बंगाल की प्लेऑफ संभावना फिर से जीवित हो उठी।



मंगलवार को जहां केरला ब्लास्टर्स एफसी आईएसएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं टीम बनी, वहीं ओडिशा एफसी ने पंजाब एफसी पर 3-1 से जीत के साथ लीग शील्ड पर अपना दावा मजबूत किया।



मोहन बागान सुपर जायंट अपना पिछला मैच चेन्नइयन एफसी से 3-2 से हार गए, जबकि मुम्बई सिटी एफसी ने आराम से हैदराबाद एफसी को 3-0 से हरा दिया। अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद क्रमशः बेंगलुरू एफसी-ओडिशा एफसी और जमशेदपुर एफसी-केरला ब्लास्टर्स एफसी मुकाबलों में रोमांचक ड्रा के साथ आईएसएल एक्शन फिर से शुरू हुआ। इस समय, चेन्नइयन, ईस्ट बंगाल, बेंगलुरू, जमशेदपुर और पंजाब एफसी छठे प्लेऑफ स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।



इस समय लीग विनर्स शील्ड के लिए शीर्ष स्थान की होड़ चार टीमों मुम्बई सिटी एफसी (44), ओडिशा एफसी (39), मोहन बागान सुपर जायंट (39), और एफसी गोवा (36) के बीच जारी है।



ये होड़ किस तरफ बढ़ती है, यह काफी हद तक मुम्बई सिटी एफसी और ओडिशा एफसी के बीच 8 अप्रैल को मुम्बई फुटबॉल एरेना में खेले जाने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा। अगर आइलैंडर्स जीते तो वे काफी आगे निकल जाएंगे, जबकि परिणाम ओडिशा एफसी के पक्ष में रहा तो वो मुम्बई सिटी एफसी के साथ अपने पांच अंकों के अंतर को पाटने में सक्षम होगी।



दिलचस्प बात यह है कि पीटर क्रैटकी के आइलैंडर्स अपने बाकी बचे दो मैचों में ओडिशा एफसी और फिर मोहन बागान सुपर जायंट से भिड़ेंगे। इस समय हालात ऐसे हैं कि आइलैंडर्स की दोनों मैचों में हार से ही जगरनॉट्स, मैरिनर्स और गौर्स जैसी टीमों को तालिका के शीर्ष पर पहुंचने का अवसर मिलेगा।



इस सीजन में प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की संभावनाओं के मद्देनजर ईस्ट बंगाल एफसी और चेन्नइयन एफसी के महत्वपूर्ण मुकाबलों के दौरान कार्लेस कुआड्राट और ओवेन कॉयल पर नजरें रहेंगी।



ईस्ट बंगाल एफसी 7 अप्रैल को बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी और ब्लूज का आईएसएल 2023-24 में सबसे खराब अवे रिकॉर्ड है, जो घर से बाहर अपने पिछले 10 मैच जीतने में असफल रहे। ईस्ट बंगाल एफसी अपने घरेलू मैदान पर फायदा नहीं उठा पाई है और अपनी मेजबानी में खेले गए 10 मैचों में से चार बार हारी है।



हालांकि, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने शुरुआती बढ़त लेने के बाद मुकाबले से अपनी पकड़ छोड़ने की प्रवृत्ति दिखाई है, इस सीजन में जीत की स्थिति से 16 अंक गंवाए हैं। हालांकि, बेंगलुरू एफसी ने हार की स्थिति से केवल छह अंक जीते हैं, जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच मैच बराबरी का होने वाला है।



खालिद जमील की देखरेख में जमशेदपुर एफसी ने सकारात्मकता का जो संक्षिप्त दौर देखा था, वो इस समय उनकी मैचों में जीत से दूरी के कारण बेकार चला गया है। रेड माइनर्स अभी भी छह अंक जीत सकते हैं, और तालिका के मध्य में भीड़भाड़ यह तय करती है कि उन्हें 9 अप्रैल को एफसी गोवा के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।



जमशेदपुर एफसी के भी लाभप्रद स्थिति छोड़ने की संभावना है, क्योंकि उसने अब तक जीत की स्थिति से 14 अंक गंवाए हैं। रेड माइनर्स मैच के अंतिम क्षण में गोल स्कोरिंग की लय में आ जाते हैं। इस सीजन में खेले मैचों के दूसरे हाफ में उनके 64% गोल आए हैं।



दिलचस्प बात यह है कि एफसी गोवा ने अपने खाए गोल का सबसे बड़ा हिस्सा यानी 67% दूसरे हाफ में खाया है, जो सभी टीमों में सबसे ज्यादा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील