नयी दिल्ली, तकनीकी माध्यम से शिक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी बायजू निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,483 करोड़ रुपये) की ताजा पूंजी जुटा रही है, जिसमें ब्लैकरॉक और टी रोवे प्राइज शामिल हैं।


इससे करीब दो महीने पहले बायजू ने करीब 50 करोड़ डॉलर (3,672 करोड़ रुपये) जुटाए थे और इस दौरान कंपनी का मूल्यांकन 10.8 अरब डॉलर आंका गया था।

सूत्रों के मुताबिक बायजू ने ताजा दौर में 20 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिसमें कंपनी का मूल्यांकन 12 अरब डॉलर आंका गया।

सूत्रों ने कहा कि ताजा दौर में ब्लैकरॉक और टी रोवे प्राइज भाग ले रहे हैं।

बायजू (थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड) ने इस खबर पर किसी टिप्पणी से इनकार किया, जबकि ब्लैकरॉक और टी रोवे प्राइज की टिप्पणी फिलहाल हासिल नहीं हो सकी है।

भाषा पाण्डेय पाण्डेय 2211 1910 नयीदिल्ली जसजस आवश्यक .नयीदिल्ली अर्थ 28 बायजू वित्त पोषण ब्लैकरॉक, टी रोवे प्राइज से 20 करोड़ डॉलर जुटा रही है बायजू: सूत्र नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) तकनीकी माध्यम से शिक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी बायजू निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,483 करोड़ रुपये) की ताजा पूंजी जुटा रही है, जिसमें ब्लैकरॉक और टी रोवे प्राइज शामिल हैं।

इससे करीब दो महीने पहले बायजू ने करीब 50 करोड़ डॉलर (3,672 करोड़ रुपये) जुटाए थे और इस दौरान कंपनी का मूल्यांकन 10.8 अरब डॉलर आंका गया था।

सूत्रों के मुताबिक बायजू ने ताजा दौर में 20 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिसमें कंपनी का मूल्यांकन 12 अरब डॉलर आंका गया।

सूत्रों ने कहा कि ताजा दौर में ब्लैकरॉक और टी रोवे प्राइज भाग ले रहे हैं।

बायजू (थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड) ने इस खबर पर किसी टिप्पणी से इनकार किया, जबकि ब्लैकरॉक और टी रोवे प्राइज की टिप्पणी फिलहाल हासिल नहीं हो सकी है।