भारत में 10000 रुपये के बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है. ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं. अगर आपका भी बजट 10 हजार रुपये तक है और आप एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकेत हैं.

अगर आपको 10000 के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदना है तो मोटोरोला का ये फोन आपकी पसंद बन सकता है. Moto E7 Plus में एचडी+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले दी गई है, जिसके ऊपर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 जीबी रैम दी गई है. फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर दिया गया है. इसकी कीमत 9,499 रुपये है.

Realme Narzo 10A 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट से लैस है. इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है. Narzo 10A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.