आईफोन के लिए स्टाइलिश आइकन्स बनाकर ट्रैफ नामक अमेरिकी डिजाइनर हर हफ्ते 85 लाख रुपये कमा रहा है। iOS 14 में आइकन कस्टमाइजेशन का ऑप्शन आने के बाद लोग अपने स्मार्टफोन ऐप को और ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने की कोशिश में लगे हैं।

आपके फोन में जो आइकन्स दिखते हैं, उन्हें डिजाइन करने वाले करोड़ों कमाते हैं। यह सुनकर आपको भले हैरानी हो, लेकिन यह हकीकत है और मिसाल के तौर पर नजर आते हैं अमेरिका के ट्रैफ। सैन फ्रैंसिस्को के रहने वाले ट्रैफ ऐपल आईफोन के लिए कलरफुल आइकन्स डिजाइन करते हैं और उन्हें बेचकर हर हफ्ते 1,16,000 डॉलर यानी 85 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। ट्रैफ के डिजाइन स्टाइलिश आइकन्स की दुनियाभर में डिमांड है और लोग अपने आईफोन को खूबसूरत और कुछ हटके दिखाने के लिए खूब खर्च भी कर रहे हैं। आप भी अपने स्मार्टफोन्स में दिखने वाले ऐप्स को फ्री आइकन्स या पेड आइकन्स की मदद से खूबसूरत और स्टाइलिश बनाते होंगे।

स्टाइलिश आइकन्स की ज्यादा डिमांड
दरअसल, आजकल चाहे ऐंड्रॉयड फोन हो या आईफोन, यूजर के पास आइकन्स को कस्टमाइज करने का ऑप्शन है। हालांकि, आईफोन्स की बात करें तो iOS 14 सपोर्ट करने वाले मोबाइल में ही यह सुविधा है। लोग ट्रेडिशनल आइकन्स की जगह कस्टमाइज्ड आइकन्स ज्यादा पसंद करने लगे हैं और मनपसंद और स्टाइलिश आइकन्स को खरीदने से संकोच नहीं कर रहे हैं। लोगों की इसी पसंद का ध्यान रखकर ट्रैफ आज लाखों कमा रहे हैं।

आईफोन ने जबसे आईओएस 14 यूजर को सीरी शॉर्टकट्स के जरिये ऐप आइकन्स कस्टमाइज करने के ऑप्शन दिए, तब से तो ट्रैफ की निकल पड़ी और आज वह हर हफ्ते तरह-तरह के स्टाइलिश और कलरफुल आईफोन आइकन्स बेचकर खूब कमाई कर रहे हैं। हालांकि, ट्रैफ इसके पीछे अपनी कड़ी मेहनत का हवाला देते हुए बताते हैं कि वह वर्षों से स्मार्टफोन्स के लिए आइकन्स डिजाइन कर रहे हैं, लेकिन अब जाकर उन्हें मेहनत का फल मिल रहा है।