सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने मैसेंजर एप पर नया बदलाव किया है. पहले के मुकाबले यह एप पहले से कम मेमोरी लगेगी और पहले से ज्यादा तेज होगा. अब कंपनी WhatsApp में एक बड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रही है.

WhatsApp ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर WhatsApp की प्रोफाइल फोटो डार्क कर दी है. मतलब साफ है कि अब डार्क मोड आ रहा है. हालांकि डार्क मोड की टेस्टिंग पहले से शुरू हो चुकी है.

इससे पहले WhatsApp के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर WhatsApp का लोगो ग्रीन बैकग्राउंड के साथ था, लेकिन अब इसे डार्क कर दिया गया है.  उम्मीद है अब WhatsApp Web के लिए भी डार्क मोड दिया जाएगा.

अब आप Twitter, Facebook और Instagram पर WhatsApp का डार्क प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं.