Xiaomi ने अपनी Mi 10 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Mi 10 Ultra लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया। शाओमी का यह फ्लैगशिप फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 120x जूम जैसे जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकशन्स के बारे में।

फोन में 2340x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। यह फोन HDR 10+ सपॉर्ट के साथ आता है और यह 1.07 अरब कलर्स को दिखा सकता है। फोन के डिस्प्ले में 1120 निट्स का ब्राइटनेस लेवल दिया गया है।

16जीबी तक के LPDDR 5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि यह फोन खास VC लिक्विड कूलिंह फीचर के साथ आता है। फोन के ज्यादा गर्म न हो इसके लिए इसमें मल्टी-लेयर ग्रेफाइट, थर्मल सेंसर ऐरे और ग्रैफीन का इस्तेमाल किया गया है। हेवी गेमिंग के दौरान ये काफी काम आते हैं।