हैदराबाद : लॉरस लैब्स ने एक उन्नत सेल और जीन थेरेपी कंपनी इम्यूनोएडॉप्टिव सेल थेरेपी प्राइवेट लिमिटेड (इम्यूनोएक्ट) के साथ लगभग 46 करोड़ रुपये में 26.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का करार किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद स्थित दवा निर्माता कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके अलावा लौरस लैब्स का वरिष्ठ प्रबंधन भी इम्यूनोएक्ट में 5.64 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगभग 9.75 करोड़ रुपये में समान कीमत और शर्तों पर निवेश करेगा।

इम्यूनोएक्ट में लॉरस लैब्स का निवेश फर्म के बायोलॉजिक्स कारोबार को मजबूत करने की बड़ी रणनीति का हिस्सा है और यह अनुसंधान के उभरते हुए क्षेत्र में पहुंच और प्रवेश प्रदान करता है।