हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 24 अक्टूबर को तेलंगाना पहुंचने की उम्मीद है। राहुल गांधी राज्य में करीब 366 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं यात्रा के लिए तेलंगाना के समन्वयक बलराम नाइक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में पैदल मार्च महबूबनगर जिले के मकथल से शुरू होगा और चार लोकसभा क्षेत्रों और नौ विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।

नाइक ने बताया पार्टी के आलाकमान को जल्द ही यात्रा के निकलने के मार्ग का अंतिम मसौदा सौंपा जाएगा। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं क्योंकि मार्च के राज्य में 15 दिन तक जारी रहने की उम्मीद है।

नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यात्रा 24 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी। इसमें चार लोकसभा क्षेत्र और नौ विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगे। कुल 366 किलोमीटर दूरी तय की जाएगी।’’

तेलंगाना कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि यात्रा से 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राहुल गांधी के साथ मार्च करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तेलंगाना में अपनी यात्रा जुक्कल जिले में समाप्त कर सकते हैं और फिर वह महाराष्ट्र में प्रवेश करेंगे।

कांग्रेस ने सोमवार को कहा था कि सात सितंबर से 3,500 किलोमीटर की 150 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पार्टी का अभी तक सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम होगा और राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरे रास्ते पैदल चलेंगे।