हैदराबाद : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के अंतर्गत विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने रूस की एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके ‘स्पूतनिक लाइट’ के तीसरे चरण के ‘क्लिनिकल ट्रायल’ को कराने का सुझाव दिया है।

पिछले महीने एसईसी की बैठक में दिए गए सुझावों के अनुसार, डॉ रेड्डीज ने टीके पर रूस में हुए तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े और भारत में ट्रायल कराने का प्रस्ताव पेश किया है। एसईसी के सुझाव में कहा गया है कि विस्तृत चर्चा के बाद समिति ने तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को कराने की अनुमति दी है।

समिति ने कहा कि कंपनी ने सुरक्षा, प्रतिरोधक क्षमता वर्धन और एंटीबॉडी के लम्बे समय तक रहने के आंकड़े पेश किये हैं। डॉ रेड्डीज ने भारत में टीके के विपणन के लिए ‘रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष’ के साथ करार किया है।