अमेठी लोस: 29 अप्रैल को स्मृति ईरानी करेंगी नामांकन

Amethi Los: Smriti Irani will file nomination on April 29


अमेठी, 19 अप्रैल(हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है। स्मृति ईरानी के नामांकन में कई विधायक मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।





भारतीय जनता पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि दीदी 29 अप्रैल दिन सोमवार को गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व वह मेंदन मवई गांव स्थित अपने निज निवास पर हवन पूजन करेंगी। इसके बाद गौरीगंज नगर में भव्य एवं विशाल रोड शो होगा। इसके लिए हम लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।



उन्होंने बताया कि दीदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उनके नामांकन में कई विधायक मंत्री सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के शामिल होने की पूरी संभावना है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम फाइनल नहीं हो सका है। हम लोग तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, शीघ्र ही नामांकन में पहुंचने वाले अतिथियों एवं नेताओं की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।



भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि हमारी दीदी इस बार नामांकन के साथ-साथ भी आगामी 20 मई को मतदान के दिन अमेठी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव मेंदन मवई के बूथ संख्या 347 पर अपना मतदान भी करेंगी।



हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश