बलिया, 04 मार्च (हि. स.)। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर नकेल जारी है। सोमवार को सहतवार थाना क्षेत्र के प्रभावती विद्यापीठ इण्टर कालेज अलखदियरी बलेउर में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर बैठ कर काॅपी हल कर रहा ''मुन्नाभाई'' पकड़ में आ गया। उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।



प्रभावती विद्यापीठ इण्टर काॅलेज अलखदियरी बलेउर में हाईस्कूल की परीक्षा में सनोज प्रसाद के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी मंजोग कुमार प्रश्नपत्र हल कर रहा था। आंतरिक उड़ाका दल द्वारा पकड़े जाने के बाद केन्द्र व्यवस्थापक प्रशान्त कुमार पाण्डेय ने इसकी सूचना तत्काल सहतवार थाने को दी।

सूचना पाते ही एसआई अशोक कुमार शुक्ल पहुंच गए। उन्होंने फर्जी परीक्षार्थी मंजोग को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद न्यायालय ले जाया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार ''मुन्नाभाई'' बांसडीह थाने के बड़सरी का रहने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/पदुम नारायण