मुरादाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के थाना गलशहीद में डिजिटल लोन के मामले में धोखाधड़ी करने के आरोप में बजाज फाइनेंस कंपनी के अधिकारी की तहरीर के आधार पर शनिवार को तीन आरोपित लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।



बजाज फाइनेंस कंपनी के अधिकारी अक्षत सेठ ने थाना गलशहीद में दी तहरीर में बताया कि वह सिविल लाइंस क्षेत्र में जैन मंदिर चौराहा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में मैनेजर रिस्क कंटेनमेंट यूनिट के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी डीलरों के माध्यम से ग्राहकों को डिजिटल प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। 15-20 ग्राहकों ने उनके माध्यम से डीलर एवं डीलर स्टॉफ से डिजिटल लोन लिया है। इस तरह उनकी कंपनी करीब पांच लाख रुपये का लोन स्वीकृत कर चुकी है। तीन ग्राहकों ने ओटीपी आधारित लोन का करार एग्रीमेंट से किया गया था। लोन की प्रक्रिया कंपनी के ऑउटसोर्स कर्मी संपन्न करते थे। ये कर्मी अपने कार्य प्रणाली के तहत सभी इच्छुक ग्राहकों से जरूरी दस्तावेज प्राप्त करते थे और संतुष्ट होने पर ग्राहकों के केवाईसी दस्तावेज की जांच करते थे। लोन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीलर को ऑनलाइन डिलीवरी ऑर्डर जारी होता था।

डिलीवरी ऑर्डर को डीलर ग्राहकों से डाउन पेमेंट लेकर उपलब्ध कराते थे, लेकिन आरोपित रोहित चौधरी, उवैस इजहार, सचिन कश्यप ने ग्राहकों द्वारा फाइनेंस कराए गए लोन की नियमित किस्त अदा नहीं की गई। संबंधित ग्राहकों के पते पर जब संपर्क किया गया तो पता चला कि जो वस्तु या लोन फाइनेंस किया गया वह संबंधित व्यक्ति को मिला ही नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/बृजनंदन