मुसलमानों के खिलाफ नहीं है नागरिकता संशोधन विधेयक: पवन भाई गुप्ता

Citizenship Amendment Bill is not against Muslims


लखनऊ, 12 मार्च (हि.स.)। जो नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहा है, वह दलित विरोधी है। नागरिकता संशोधन विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे उन ख़ासकर दलित अल्पसंख्यक, जिन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, उन्हें नागरिकता देकर उनके जीवन रक्षा का काम करेगी। यह बातें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने मंगलवार को कही।



पवन भाई गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश में सीएए लागू कर दिया है। सीएए के अंतर्गत सबसे ज़्यादा लाभार्थी दलित हिंदू होंगे, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों में प्रताड़ित किए जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन विधेयक के लागू होने के बाद मानवता की रक्षा की जा सकेगी। इस ऐतिहासिक फ़ैसले के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों से लगातार आम नागरिक के हित में, राष्ट्र के हित में काम हो रहे हैं, जो देश की एकता,अखंडता को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। इसलिए आरपीआआई एनडीए गठबंधन के साथ है। उत्तर प्रदेश में भी आरपीआई, भाजपा को 80 में 80 सीट जिताने का काम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम