प्रधानमंत्री का इस्लामिक जिहाद के खतरे पर बात करना चिंतनीय- यति नरसिंहानंद गिरी

talk on jihad by pm is very series: yati narsingha singh

विश्व धर्म संसद का आयोजन दिसम्बर में




गाजियाबाद, 08 मई (हि.स.)। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बुधवार को कहा कि आज जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री को जगह -जगह अपनी सभाओ में इस्लामिक जिहाद की चर्चा करनी पड़ रही है,यह बहुत ही चिंता की बात है।

आरडीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी चुनावी सभाओं में वही सब कुछ कहा है जो हम पिछले अनेक वर्षों से कहते आ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री की बात को गम्भीरता से लेकर इसका समाधान खोजने की जरूरत है। हमें यह भी समझना पड़ेगा कि इस्लामिक जिहाद किसी समुदाय विशेष,किसी क्षेत्र विशेष या देश विशेष की समस्या नहीं है बल्कि सम्पूर्ण विश्व के गैर मुस्लिमों की समस्या है और इसके समाधान के लिये विश्व स्तर के प्रयास अति आवश्यक है। विश्व धर्म संसद इसका रास्ता खोजने का कार्य करेगी ।

इस अवसर पर हिंदूवादी विचारक विनोद सर्वोदय की अध्यक्षता में विश्व धर्म संसद के आयोजन के लिए पहली आधिकारिक बैठक का आयोजन हुआ।

विश्व धर्म संसद का आयोजन 17,18,19,20 और 21 दिसंबर 2024 को शिवशक्ति धाम डासना में यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन के द्वारा अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।



बैठक में तुफैल चतुर्वेदी ने कहा कि जिहाद की विभीषिका को न समझने के कारण ही आज सम्पूर्ण मानवता विनाश की ओर तेजी से जा रही है। हम सनातन धर्म के मानने वाले इस्लामिक जिहाद के सबसे निरीह शिकार रहे हैं। इतने अवर्णनीय अत्याचारों के बाद भी हम विश्व को अपनी पीड़ा बता नहीं पाए जिसके कारण सम्पूर्ण विश्व इस्लामिक ज़िहाद को समझने में असफल हो गया।

विनोद सर्वोदय जी ने कहा कि जो अमानवीयता गत वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के जिहादियों ने निर्दोष यहूदियों के साथ दिखाई,वह उन्होंने हजारो बार हमारे साथ कि है।अब समय आ गया है कि हम हिन्दू दुनिया को दिखाए की हम अहिंसक हैं परंतु कायर या कमजोर नहीं।

बैठक में अक्षय त्यागी जी ने कहा कि यह एक दैवीय आयोजन होगा। हम इसको करने में कोई भी कसर नही छोड़ेंगे और इस आयोजन के बाद सम्पूर्ण विश्व का इस्लाम के जिहाद के बारे दृष्टिकोण बदल जायेगा। बैठक में अनिल यादव,बृजमोहन सिंह,नीरज त्यागी,संजय त्यागी,नरेंद्र त्यागी,मोहित बजरंगी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन