प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ स्वागत
बेतिया हुए रवाना

kushinagar international airport prime minister

–कुशीनगर एयरपोर्ट पर अभेद्य रही सुरक्षा




कुशीनगर,06 मार्च(हि . स.)। नियत समय से एक घंटा एक मिनट की देरी से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष विमान तीन बजकर एक मिनट पर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। विमान से निकलते ही वे पहले से उड़ान भरने के लिए तैयार हेलीकाप्टर की ओर बढ़े। इस दौरान उन्होंने कतारबद्ध खड़े जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का अभिवादन कुछ दूर से ही स्वीकार किया और 20 मिनट बाद ही बेतिया के लिए उड़ान भरी । इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे तो मीडिया का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहा। प्रधानमंत्री को पहले यहां 2. 40 बजे आकर 2. 45 बजे जाना था। बाद में कार्यक्रम परिवर्तित हो गया। बदले शेड्यूल के अनुसार उनको कोलकाता एयरपोर्ट से 12:30 पर वायु सेना के विमान से चलकर 2 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आना था। इसी शेड्यूल के तहत अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंच गए। पर, नियत समय से एक घंटा एक मिनट विलंब से उनका विशेष विमान उतरा तो पीएम मोदी बिना देर किए बिहार के बेतिया के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी पुनः बेतिया से वापस कुशीनगर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान देवरिया के सांसद डाॅ. रमापति राम त्रिपाठी, राज्य सभा सदस्य आरपीएन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, कुशीनगर सांसद विजय दूबे, विधायक पी एन पाठक ,कमिश्नर अनिल धींगरा, एडीजी डा. केएस प्रताप कुमार, डीआइजी सुरेश राव कुलकर्णी, डीएम उमेश मिश्र, एसपी धवल जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन स्वागत में मौजूद रहे।

-------

अभेद्य रही सुरक्षा: प्रधानमंत्री के आगमन और बेतिया से लौटकर दिल्ली प्रस्थान तक एयरपोर्ट की सुरक्षा अभेद्य रही। एयरपोर्ट की आंतरिक एवम् वाह्य सुरक्षा संभाल रही एसएसबी के जवानों सहित नागरिक पुलिस

आई बी, एसपीजी, समेत अन्य खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। एयरपोर्ट की तरफ जा रहे सभी मार्ग पूरी तरह सील कर दिए गए थे। चुनिंदा अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त किसी को टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश की मनाही थी। प्रवेश द्वार पर सीओ और मजिस्ट्रेट पूरे फोर्स के साथ मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/सियाराम