रायबरेली, 26 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में बारात से घर लौट रहे चार बारातियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। यह भीषण सड़क हादसा शुक्रवार को तड़के तीन बजे उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।



लालगंज से एक बारात अमेठी जिले में फुरसतगंज गई थी। देर रात बारातियों से भरी बोलेरो वापस लौट रही थी। उसी दौरान सुल्तानपुर रायबरेली हाईवे पर मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा गाँव के पास बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पुलिया में पलट गई। घटना के बाद बोलेरो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में राघवेंद्र यादव, पंकज पाल, दीपक पाल निवासी कटहरन का पुरवा कोतवाली लालगंज व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/मोहित