महाशिवरात्रि को लेकर आनंदेश्वर मंदिर के लिए बदला रहेगा रुट

Route for Anandeshwar temple will be changed

- भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तैयारियां जोरों पर




कानपुर, 07 मार्च (हि.स.)। गंगा किनारे आनंदेश्वर मंदिर पर शहर से लेकर दूर दराज के भक्त आतें हैं और भीड़ बनी रहती है, लेकिन महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक हो जाती है। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं और मंदिर के नजदीक रास्तों का वाहनों के लिए रुट बदल दिया है ताकि पैदल ही भक्त मंदिर जा सकें। इससे प्रशासन को अव्यवस्था का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

महाशिवरात्रि को लेकर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। इससे वीआईपी रोड पर यातायात का दबाव अधिक हो जाएगा और इसी को लेकर सात मार्च की रात 10 बजे से आठ मार्च की रात 12 बजे तक रुट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था कर ली है, जो मंदिर से करीब एक से दो किमी दूर रखा गया है। यातायात पुलिस की ओर से शहरवासियों से यह भी अपील की गई है कि दिये गये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

एडीसीपी यातायात शिवा सिंह ने बुधवार को बताया कि कंपनी बाग की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें रेव थ्री टैफ्को तिराहे की तरफ जाना है, ऐसे वाहन रेव थ्री से दाहिनें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। कोई भी भारी वाहन मेघदूत तिराहे से सरसैया घाट होते हुए टैफ्को तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें। एसकोठारी चौराहे से कोई भारी वाहन बिठूर की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सीधे मंधना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। चौबेपुर से भारी वाहन बिठूर की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन चौबेपुर से सीधे मंधना होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। डीएवी तिराहे से चार और दो पहिया वाहन यूनियन बैंक तिराहे से पहले व डीएवी तिराहे के मध्य सडक के दोनों तरफ अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। बिठूर तिराहा ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भारी वाहन बिठूर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे भारी वाहन मंधना चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इन जगहों पर होगी पार्किंग

टैफ्को तिराहे से परमट मंदिर की ओर आने वाले चार व दो पहिया वाहन रैन बसेरा वक्कल स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेगे। टैफ्को तिराहे से मंदिर की तरफ 50 मीटर आगे सड़क के दोनों तरफ वक्कल बैरियर तक पार्क कर सकेंगे। डीएवी तिराहे से चार और दो पहिया वाहन यूनियन बैंक तिराहे से पहले व डीएवी तिराहे के मध्य सडक के दोनों तरफ अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। ग्रीनपार्क चौराहा से चार पहिया व दो पहिया वाहन शराब गद्दी तिराहे से पहले सड़क के दोनों ओर पार्क कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश