देहरादून, 26 अप्रैल (हि.स.)। मसूरी गलोगी पावर हाउस के सामने जंगल में शुक्रवार की दोपहर को अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम ने मशक्कत कर रही है। जंगल में आग लगने से बेशकीमती वन संपदा और जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचा है।



डिप्टी रेंजर जगजीवन राम ने शुक्रवार को बताया कि गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में अचानक आग लग गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया। आग पर काबू पाने के वन विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है।



उन्होंने कहा कि सुबह के समय दुधली क्षेत्र के जंगलों में भी आग लगी थी, लेकिन वन विभाग की टीम ने वहां आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से गलोगी पावर हाउस के सामने पर जंगल में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गर्मी के सीजन में जंगल में किसी प्रकार की आगजनी ना करें और कोई भी व्यक्ति अगर जंगल में बेवजह आग लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वन विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वनाग्नि की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील सोनकर/सत्यवान