अपडेट...स्थानीयों ने ली राहत की सांस, गुलदार दो बच्चों को अब तक निवाला बनाया

Locals heaved a sigh of relief, henchman was caught

-मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के दिये थे निर्देश

-मसूरी वन प्रभाग के किमाड़ी में पकड़ा गया गुलदार




देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। राजधानी में दहशत का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम आखिरकार पकड़ने में कामयाब हुई है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद में बढ़ते गुलदार के हमलों के मद्देनजर वन विभाग को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे। वन विभाग की ओर से लगातार गुलदार को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ने भी गुलदार के बढ़ते हमलों के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए थे। मसूरी वन प्रभाग में रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि गुलदार को किमाड़ी गांव में लगाए गए पिंजड़े में कैद कर लिया गया है। पिछले काफी समय से इस गुलदार की तलाश की जा रही थी।

गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व सिगली गांव में घर के आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। इसके कुछ समय बाद ही सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास भी गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले गलजवाड़ी गांव में भी गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज