हरिद्वार, 18 अप्रैल (हि.स.)। गृह क्लेश के चलते एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला लक्सर के सुल्तानपुर का है। आगामी 10 मई को युवक की शादी होनी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवा दिया है।

लक्सर के सुल्तानपुर नगर पंचायत में 24 वर्षीय युवक मोनू पुत्र विजेंदर ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है। मृतक के पिता विजेंद्र ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। पहले बेटे की शादी हो चुकी है, जिसका एक बेटा है और दूसरे बेटे की शादी आगामी 10 मई को शादी होनी थी। शादी को लेकर घर में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। मृतक मोनू अपने कमरे में टाइल्स लगवाने की बात कर रहा था, जिसको लेकर पिता, बेटे और बहन के बीच बहस हो गई। इसके बाद मोनू वहां से चला गया, जो शाम तक घर वापस नहीं लौटा।



मोनू के रात तक घर वापस न आने पर परिजनों ने फोन पर उससे बात की तो उसने बताया कि वह खेत में पानी दे रहा है। मोनू के सुबह तक वापस न लौटने पर परिजन उसे खेत में देखने के लिए गए तो वह खेत पर नहीं दिखाई दिया। खेत से कुछ दूरी पर एक जामुन के पेड़ पर मोनू का रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला। इसे देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में शव को फंदे से उतारा गया। शोर मचने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।



सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज