कोलकाता, 25 जनवरी। चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की रिकॉर्ड 1000 कंपनियों को तैनात करने पर विचार कर रहा है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में संभावित चुनाव के दौरान केंद्रीय बल के कर्मी राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे।

अधिकारी ने  बताया कि 2019 में अंतिम लोकसभा चुनाव के दौरान 78,903 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर अब 1,01,790 होने की संभावना है। यही कारण है कि इस तरह की व्यवस्था पर विचार हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हम केंद्रीय बलों की 1,000 या ज्यादा कंपनियों की तैनाती पर विचार कर रहे हैं। अगर हम इतनी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेंगे तो यह एक रिकॉर्ड होगा।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी होने वाली है, इसलिए इसी अनुपात में केंद्रीय बलों की तैनाती भी बढ़ेगी।’’

चुनाव आयोग नयी व्यवस्था के इस्तेमाल पर भी विचार कर रहा है जिसमें केंद्रीय बल आगामी चुनाव में राज्य बल के साथ मिलकर काम करेंगे। निर्वाचन आयेाग की टीम ने चुनाव की तैयारियों के लिए पिछले सप्ताह दौरा किया था।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों के पश्चिम बंगाल लौटने के बाद मतदान केंद्रों की संख्या में बढोतरी होने जा रही है।