बीरभूम, 04 फरवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस की ब्रिगेड में होने वाली जनगर्जन सभा को सफल बनाने को लेकर सोमवार को बीरभूम जिले के मुरारई के पशुहाट में तृणमूल कांग्रेस की सभा के दौरान हंगामा हो गया। इस सभा में राज्य के कपड़ा, लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री और बोलपुर के विधायक चंद्रनाथ सिन्हा मौजूद थे।

दरअसल सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के राज्य सचिव अली रेजा खान ने मुरारई -1 ब्लॉक के डुमुरग्राम क्षेत्र समिति के संयुक्त संयोजक के रूप में काजी अशरफुल इस्लाम उर्फ नवाब के नाम की घोषणा की।



जैसे ही काजी अशरफुल इस्लाम उर्फ नवाब के नाम की घोषणा हुई, कर्मी सभा में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के एक समूह ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के कारण कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिले के उपाध्यक्ष त्रिदिव भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शांत करने के लिए माइक संभाला। लेकिन स्थिति नहीं संभली।

अंततः प्रदर्शनकारी तृणमूल कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल से चले गए। हालांकि, मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने विरोध प्रदर्शन के बात को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव में जीत निश्चित होगी। इसलिए कार्यकर्ता और समर्थक उत्साहित थे। मंत्री ने कहा कि मतदान सामने है। सब तैयार हैं, हम कब भारी मतों से जीतेंगे। हम नवाब नाम के किसी नेता को नहीं जानते। तृणमूल के सैनिक हैं। यदि एक कार्यकर्ता गलती करता है, तो दूसरा कार्यकर्ता उसे सुधारता है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा