ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,375 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को केवल नौ मामले ही सामने आए थे। 459 नमूनों की जांच के बाद बुधवार को 23 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 5.01 प्रतिशत हो गई। राज्य में अभी 45 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 55,048 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण से अभी तक 282 लोगों की मौत हुई है।