गुवाहाटी, 4 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि मार्च महीने में उत्तर गुवाहाटी से गुवाहाटी को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र पर बने पुल के साथ ही एक रोटरी वे का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज राजधानी दिसपुर जनता भवन स्थित मुख्यमंत्री के नए कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह रोटरी वे गुवाहाटी के भरलुमुख में होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थाई समाधान कर सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि किस प्रकार मालीगांव की ओर से आने वाली गाड़ियां भूतनाथ से रोटरी वे के जरिए ब्रह्मपुत्र पर बने पुल होते हुए पान बाजार स्थित एमएमसी हॉस्पिटल के पास पहुंच जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर, पान बाजार की ओर से आने वाली गाड़ियां वर्तमान फोरलेन रास्ते से सीधे शांतिपुर तक जाएगी। पान बाजार से भूतनाथ की ओर जाने वाली वर्तमान फोरलेन सड़क वन वे हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लॉटरी वे के चालू हो जाने के बाद गुवाहाटी में घुसने और निकलने का मार्ग पूरी तरह से ट्रैफिक मुक्त हो जाएगा। पत्रकार सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने अन्य कई जानकारियां भी दीं।