दरंग (असम), 15 मार्च (हि.स.)। दरंग-उदालगुड़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार तथा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद दिलीप सैकिया ने कहा है कि इस सीट पर मुकाबला सीधे-सीधे हो या त्रिकोणीय, वे पिछली बार से भी अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। हालांकि, उन्हें यह भी कहा कि अब तक विपक्ष द्वारा उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। निवर्तमान सांसद दिलीप सैकिया ने आज मीडिया को दिए गए एक साक्षात्कार में आसन्न लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।



चुनाव को लेकर हो रही तैयारी के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने बताया कि पार्टी की निर्वाचन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा के बाद एक एक्शन प्लान तैयार किया गया। इस एक्शन प्लान के तहत दो चीजों पर अधिक जोर देने की बात कही गई। एक तो यह कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीते चुनाव की तुलना में अधिक वोट प्राप्त करने के लिए अभियान चलाना और दूसरा यह की हर बूथ पर वोट की प्रतिशतता में वृद्धि करवाना शामिल है। पार्टी के कार्यकर्ता इस पर अधिक ध्यान देंगे कि अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान में भाग लें। निवर्तमान सांसद दिलीप सैकिया ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि पार्टी द्वारा हर तीन लोकसभा सीटों को लेकर एक क्लस्टर बनाया गया है। दरंग-उदालगुड़ी सीट राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि मामलों के मंत्री जयंत मल्लबरुवा के क्लस्टर में पड़ता है। इसके इंचार्ज जयंत मल्लबरुवा हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में दिलीप सैकिया ने कहा कि क्लस्टर इंचार्ज ने स्थानीय स्तर पर पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक की है। चुनाव के दौरान टिकट प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ नेता रमेन डेका समेत कई भाजपा नेताओं ने आवेदन किया था। ऐसे सभी लोगों को बुलाकर उन्हें चुनाव के कार्य में किस प्रकार शामिल होना है, इसको लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा में ऐसी परंपरा रही है कि चुनाव में टिकट का वितरण हो जाने के बाद टिकट के लिए आवेदन करने वाले सभी लोग पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के लिए काम करने में लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का एकमात्र उद्देश्य यही है कि 400 से अधिक सीटें इस चुनाव में प्राप्त करके नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

चुनाव में चुनौतियों से संबंधित पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रत्याशी दिलीप सैकिया ने कहा कि फिलहाल विपक्षी दलों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा को अंतिम रूप नहीं दिया गया है इसीलिए स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि यदि मुकाबला सीधा-सीधा होता है तो भाजपा काफी अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतेगी। और, यदि मुकाबला त्रिकोणीय होता है तो भाजपा को मिलने वाला वोट और अधिक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने मिलकर उनके खिलाफ इस सीट पर चुनाव लड़ा था। इस बार यदि एआईयूडीएफ, बीपीएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्थितियां ऐसी बनी है कि मुस्लिम समुदाय के भी अधिकांश वोटर भाजपा को इस चुनाव में वोट देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में माधव राजवंशी के अलावा कोई भी नेता या कार्यकर्ता नहीं बचा है। सभी के सभी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि किस उम्मीदवार का क्या इंटेंशन है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में निवर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार सैकिया ने कहा कि जनता इस चुनाव में किसी व्यक्ति या पार्टी के राजनीतिक उत्थान-पतन के लिए मतदान नहीं करेगी, बल्कि देश के विकास, असम के 3 करोड़ 30 लाख लोगों के सर्वांगीण विकास और देश के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ समझती है। समय आने पर जनता उचित फैसला लेती है।

एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। उनका एकमात्र मुद्दा भाजपा को सत्ता में आने से रोकता है। वहीं दूसरी ओर, भाजपा के सामने देश का विकास, अधूरे कार्यों को पूरा करने, देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने से लेकर हर भारतीय के स्वाभिमान को बढ़ाने का मुद्दा है। यही वजह है कि भाजपा के उम्मीदवारों का किसी अन्य किसी दल के उम्मीदवारों से कोई मुकाबला नहीं है। इस दौरान निवर्तमान सांसद सैकिया ने और भी कई प्रश्नों के सीधे-सीधे उत्तर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद