कोलकाता, : पश्चिम बंगाल में  कोरोना वायरस संक्रमण के 2486 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,79,523 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 55 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,295 हो गई। राज्य में 2,109 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 14,39,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। बंगाल में फिलहाल 23,013 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसके मुताबिक, बंगाल में पिछले 24 घंटे में 53,117 नमूनों की जांच की गई। राज्य में शनिवार को 2,74,004 लोगों को टीके की खुराक दी गई।