पटना, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटकों से शुक्रवार रात 11 बजकर 32 मिनट पर धरती डोली। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गयी।

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि भूकंप आने के कुछ मिनट बाद ही लोगों में हड़कंप मच गया। अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने आस पड़ोस और रिश्तेदारों को फोन कर इसकी सूचना देने लगे और लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। बिहार की राजधानी पटना में देर रात तक लोग सड़क पर नजर आये।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताय कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था।

भूकंप का समय ऐसा रहा जब लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे। झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गये। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं।