पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि नवादा में हाल ही में कथित तौर पर अवैध शराब पीने के बाद हुई मौतों की जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम को वहां भेजा गया है।

मुख्यमंत्री होली के बाद कम से कम आठ लोगों की मौत होने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

कई मृतकों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि मौतें जहरीली शराब पीने के कारण हुई हैं।

गौरतलब है कि बिहार में पिछले पांच वर्षों से शराबबंदी है।

शराबबंदी को लागू करने के लिए सरकार पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने भी प्रशासन पर अपना निशाना साधा है।

कुमार ने कहा, "अधिकारियों की एक विशेष टीम को हर पहलू पर गौर करने के निर्देश के साथ वहां भेजा गया है। उनको मिलने वाली जानकारियों के आधार पर पर्याप्त कार्रवाई की जाएगी।"