नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के ग्राहकों और डीलरों को वित्तपोषण विकल्प उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया है। बैंक ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।


बीओबी ने एक वक्तव्य में कहा कि बैंक टीकेएम की पूरी वाहन श्रृंखला की बिक्री के दौरान वित्तपोषण उपलब्ध कराने वाले तरजीही विकल्प में शामिल होगा।

इस नयी सेवा में ग्राहकों को वाहन की कीमत के 90 प्रतिशत तक वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्हें 84 माह की लंबी भुगतान अवधि मिलेगी। इसमें समय पूर्व भुगतान और दूसरे शुल्क भी लागू नहीं होंगे।

बीओबी के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची ने इस बारे में कहा कि इससे बैंक को खुदरा वाहन ऋण बाजार में विस्तार करने में मदद मिलेगी। इससे हमारे और टोयोटा के ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।