चंडीगढ़ : पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के तीन जिलों के 77 सरकारी भवनों में विशेष सुविधाओं के निर्माण पर 30.60 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, ताकि इन भवनों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जा सके।

हरभजन सिंह ने कहा कि कुछ नयी सुविधाएं जो इमारतों में जोड़ी जाएंगी उनमें सीढ़ियां और रैंप, गलियारे, प्रवेश द्वार, आपातकालीन निकास और पार्किंग के अलावा बाहरी सुविधाएं जैसे संकेत बोर्ड, अलार्म प्रणाली और दिव्यांगों के लिए उपयुक्त एवं विशेष शौचालय शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि अमृतसर, पटियाला और जालंधर में इस परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।

केंद्र सरकार द्वारा सरकारी भवनों को दिव्यांग लोगों के लिए अनुकूल बनाने के लिए सबसे पहले लुधियाना शहर को चुना गया था।

पंजाब के मंत्री ने एक बयान में कहा, ' अन्य शहरों का चुनाव राज्य सरकार ने अपने बजट में किया है।'

मंत्री ने कहा कि सुगम्य भारत अभियान केंद्र द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने और उन्हें समान अवसर मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी अभियान है।