चेन्नई: यहां ‘ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी’ में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में 35 महिलाओं सहित 100 से अधिक कैडेट को सेना में शामिल किया गया।

मित्र राष्ट्रों के आठ ‘जेंटलमैन कैडेट्स’ और 28 महिलाओं ने भी अपना प्रशिक्षण पूरा किया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि समारोह में सैन्य परेड और मार्शल धुन पर मार्च करते कैडेट का अभ्यास हुआ।

अकादमी से स्नातक होने के लिए कैडेट ने एक वर्ष का प्रशिक्षण लिया।

रॉयल भूटान आर्मी चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। शेरिंग ने अकादमी में अधिकारी-कैडेट की सराहना की और उन्हें निस्वार्थ सेवा के सैन्य मूल्यों का पालन करने का आह्वान किया।