गेहूं उपार्जन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीः कलेक्टर सक्सेना

Negligence in wheat procurement will not be tolerated

- कलेक्टर ने किया मां यशोधरा वेयर हाउस और खरीदी केन्द्र घुंसौर का निरीक्षण






जबलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को शहपुरा के पास स्थित मॉं यशोधरा वेयर हाउस और खरीदी केन्द्र घुंसौर क्र. 01 का औचक निरीक्षण किया। खरीदी केन्द्र में कचरा युक्त नॉन एफएक्यू गेहूं मिलने पर कलेक्टर ने कृषक से कहा कि गेहूं साफ करायें या गेहूं की सफाई के लिये निर्धारित 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि समिति में जमा करें, जिसकी पावती दी जायेगी। समिति फिर गेहूं की सफाई करायेगी।



उन्होंने कृषकों से कहा कि वे साफ-सुधरा एफएक्यू गेहूं ही लायें। किसान स्लॉट बुकिंग के बाद ही अपनी फसल को खरीदी केन्द्र में लायें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गेहूं की तुलाई, उनकी सिलाई व टैग की जांच की साथ ही खरीदी की हुई गेहूं की बोरियों से गेहूं के सैंपल निकलवाकर गेहूं की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा कि उपार्जन नियमों के अनुसार ही गेहूं खरीदी जायेगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान शहपुरा एसडीएम पीयूष दुबे, तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश