साप्ताहिक राशिफलपं. अशोक दीक्षित

दिनांक -  12 से 18 दिसम्बर, 2021

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह येन-केन प्रकारेण अपनी लक्ष्य सिद्धि पर ध्यान देने का है। अपेक्षित आमदनी में अनावश्यक कुछ अवरोध से दिखाई देंगे। खर्च का और भुगतान का कुछ दबाब सा अनुभव करेंगे। जिस किसी पर भी धन उधार है वहाँ से सीधे मार्ग से प्राप्ति संभव नहीं, आपको कुछ नीति-प्रयोग या भावनात्मक तरीका अपनाना होगा। व्यावसायिक भावनाओं से सीमित फायदा होगा। किसी अन्य के लिए भी कहीं दौड़-भाग करनी पड़ सकती है। राशि से स्वामी से अष्टम में चल रहे हैं। छोटी सी बात पर भी क्रोधावेश का प्रदर्शन रोकना ही होगा, अन्यथा न केवल रिश्ते प्रभावित होंगे बल्कि संभावित व्यापार और कार्य भी प्रभावित हो सकता है। संतान को लेकर कोई चिंता उत्पन्न हो सकती है। अपनी वचन बद्धता की रक्षा करनी ही होगी। साझेदारी का कोई नूतन अवसर आयेगा, ध्यान रहे कि दूसरों के भरोसे कार्य योजना न बनायें। यात्रा व दौड़ भाग कुछ अधिक रहेगी। नये और पुराने साथियों के मध्य तालमेल बनाना होगा। कार्यप्रणाली में कुछ नवीनता आवश्यक है, नौकरी करते हैं तो किसी विशेष योग्यता का प्रदर्शन आवश्यक है।

वृषभ- इस सप्ताह सफलता-असफलता का दौर सा रहेगा। कहीं बात बनेगी तो कहीं बिगड़ेगी। किसी भी घटना को दिल से  न लगाकर कार्य पद्धति को और व्यक्तिगत रिश्तों को बिगड़ने न दें। आय-वृद्धि हेतु न केवल अधिक श्रम करेंगे, अपितु कई लोगों से मिलने व सम्पर्क साधने हेतु दौड़-भाग करेंगे। आमदनी बढ़ेगी परंतु उसी अनुपात में खर्चा भी होगा। अपने कार्य-तंत्र को मजबूत करने हेतु कुछ अतिरिक्त खर्चा करेंगे। कुछ नये लोगों को जोड़ेंगे। इस समय श्रेष्ठ व विश्वासपात्र सलाहकारों के द्वारा मदद हितकारी रहेगी। साझेदारी का व्यापार करते हैं तो तात्काल्कि घटनाक्रम से संधि को बिगड़ने न दें। अपना मत प्रकट करने व दूसरों की सुनने व समझने में धैर्य का परिचय देना होगा। यदि योजना उच्च दर्जे की व सोच में दूरदर्शिता रख कर कार्य करेंगे तो उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। सप्ताहांत कुछ विशेष है और पारिवारिक व व्यावसायिक मामलों में सर्वविध योग्यता व कुशलता का परिचय देना होगा। जरा सी चूक परिस्थिति को बिगाड़ सकती है। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों के उलाहने को सीख समझने व मानने की कोशिश करें।

मिथुन - राशि से छठे आठवें पाप ग्रहों की उपस्थिति कुछ खट्टे-मीठे अनुभव कराने वाली है। इस सप्ताह लाभ-हानि की परवाह किये बना जो सर्वथा उचित है और यश-वर्द्धक हो, वह निर्णय करें। तात्कालिक या अल्पकालिक प्रतिष्ठा हेतु पूर्व स्थापित संबंधों को दाँव पर न लगायें। राशि से नवम में गुरु की उपस्थिति योग कारक है। आय बढ़ेगी, नूतन कार्यावसरों पर क्रियान्वयन आरंभ होगा। सहयोगियों की मानसिकता पर ध्यान न देकर अपना कार्य सम्पन्न कराने में अधिक भरोसा करें। राशि पर राशि स्वामी की पूर्ण दृष्टि है। इस समय जो सर्वथा उचित हो, उस निर्णय को लेने में डरे नहीं, यद्यपि पाप ग्रहों के प्रभाव से कुछ कठिनाई अवश्य रहेगी परंतु दृढ़ विश्वास के साथ काम करेंगे तो उचित होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य हेतु कोई उपयुक्त प्रयास करेंगे और उनकी चिंता का समाधान करेंगे। बाहरी शहरों या देशों से आय होगी। नये व्यापारिक संबंध बनेंगे। कुछ धन अपने पास सुरक्षित रखें, अचानक आवश्यकता आ सकती है। शत्रुओं पर अब आप भारी रहेंगे। निकटतम लोगों से चल रही कटुता व मतभेद दूर होने लगेंगे। नौकरी करते हैं तो किसी को भी विश्वास पात्र न समझें।

कर्क - यह सप्ताह कुछ कठिनाई पूर्ण है। निकटतम संबंधों में कुछ कड़वाहट या तनाव सा उत्पन्न हो सकता है। अपनी कुछ आदतों पर नियंत्रण करना होगा, जिससे आपका व्यक्तित्व सुन्दर बने। अपनी प्रतिष्ठा व आय की सुरक्षा हेतु व्यक्तिगत समस्याओं से दूर रहकर, कार्य-व्यापार पर अधिक केन्दि्रत होना होगा। कोई प्रापर्टी विवाद है तो वह सुलझने लगेगा। थकान और व्यस्तता रहेगी, लेकिन आलस्य व प्रमाद हानिकारक होगा। संतान के व्यवहार से कुछ पीड़ा अनुभव हो सकती है, उनकी जिद्द को हवा न लगे, ध्यान रहे। व्यापार-व्यवसाय में उन्न्ति व वृद्धि होगी। दैनिक आमदनी बढ़ेगी। आमदनी बढ़ाने हेतु कोई नया प्रयोग करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। राशि व राशि स्वामी चंद्रमा पर शनि के पूर्ण दृष्टि प्रभाव से स्वास्थ्य में कोई पुरानी समस्या उभर सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व प्रेम बढ़ेगा, वे अपनी सलाह व मत के लिए आपको बाध्य भी कर सकते हैं। इन दिनों छोटे या बड़े किसी भी लाभ के अवसर को जाने न दें। साथियों व कर्मचारियों को विश्वास में लेने की कोशिश करें। नौकरी करते हैं तो आस-पास के वातावरण को देखकर स्वयं में सुधार करें।

सिंह- यह सप्ताह बेहद सावधानी से निर्णय करते होंगे। किसी के उकसाने या प्रेरित करने पर बिना तैयारी कोई जोखिम न लेवें। स्वास्थ्य में अचानक से कोई बाधा आ सकती है परंतु उसका समाधान भी होगा, लेकिन कुछ समय लगेगा। इन दिनों वर्चस्व के लिए परिश्रम अधिक करेंगे। प्रतिस्पर्द्धा उच्च दर्जे की रहेगी। साझेदारी के काम-काज में विशेष ध्यान देने की जरुरत है, कोई सशक्त योजना का उपयोग करना होगा। व्यर्थ के अभिमान में किसी की उपेक्षा न करें। छोटा सा भी कांटा भारी पीड़ा दे सकता है। जमीन-जायदाद के काम-काज में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से किसी विषय पर तर्क-वितर्क सम्भावित है। उनकी बात मान लेना ही उपयुक्त होगा। इन दिनों कुछ विपरीत मानसिकता के लोगों से ताल्लुक हो सकता है, आप सावधानी पूर्वक तटस्थता रखें तो उत्तम है। ध्यान रहे कुछ लोगों की न तो दोस्ती अच्छी होती और न ही दुश्मनी। सप्ताह मध्य के बाद व्यस्तता बढ़ेगी। आमदनी भी बढ़ेगी। रुका हुआ पैसा आएगा और आप उचित निवेश की तरफ बढ़ेंगे। कोई व्यापारिक नया कर्ज लेने की सोच सकते हैं, सफलता भी मिलेगी। इस समय कोशिश करें कि पर्याप्त आमदनी वाले अवसर पर केन्दि्रत बने रहें। अपनी ऊर्जा व योग्यता को उचित स्थान पर प्रयोग करने में कौशल दिखावे। नौकरी करते हैं तो विरोधियों के प्रति प्रतिक्रिया प्रकट कर उनको निरुत्तर करने की कोशिश करेंगे।

कन्या - इस सप्ताह अपने सम्पर्क सूत्र बढ़ाएंगे और व्यापार व व्यवसाय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। कहां कौन मददगार  हो सकता है, इसके लिए उचित योजना बनाकर चलना होगा। व्यर्थ का कोई संकोच न करें। व्यावसायिक यात्रा फलदायी हो सकती है। साथ मिलकर कोई आयवर्द्धक उपक्रम करने का प्रस्ताव आए तो गम्भीरता व दूरदर्शिता से निर्णय लेवें। संतान का कार्य-प्रदर्शन उत्तम व सकारात्मक होने लगेगा। भाई-बहनों से रिश्तों में कटुता का समाधान होने लगेगा। आप किसी भी तरह पारिवारिक मामलों में सामंजस्य बनाने की कोशिश करेंगे। कोई प्रतियोगी तैयारी चल रही है तो स्वयं को और अधिक एकाग्र करने की आवश्यकता है। व्यर्थ के मैत्री संबंधों पर विराम लगा देना उचित होगा। अब वो हानिकारक होने लगेंगे। इस सप्ताह राशि से तीसरे व नवम भाव के मध्य सभी ग्रह उपस्थित हंै, प्रयास और सामर्थ्य के आंकलन में जरा सी चूक भारी पड़ सकती है। किसी भी व्यक्ति विशेष से सहयोग लेने में सभी हथकंडे अपनाने होंगे। सामाजिक कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी। सप्ताह मध्य कुछ कठिनाई पूर्ण रहेगा। आर्थिक विषय पर कोई तर्क-वितर्क सम्भावित है। नौकरी करते हैं तो आपके कार्यों व प्रयासों की प्रसंशा होगी। परिस्थिति का पूरा लाभ लेवें।

तुला- यह सप्ताह बहुभांति योग्यता के प्रदर्शन का है। किसी भी परिस्थिति या कार्य को सामान्य न समझें। आर्थिक भुगतान का कुछ दबाव और असुविधा अनुभव हो सकती है। कर्ज के लेन-देन में थोड़ी कठिनाई रह सकती है। धैर्य पूर्वक परिस्थिति को सम्हालें, फोन बंद न करें। वाणी पर बेहद नियंत्रण रखे। बिना योजना कोई वचन बद्धता में न फंसे। खान-पान का ध्यान रखें, कोई उदर-विकार प्रभावी हो सकता है। साझेदारी के मामले में किसी भी घटना को साधने की ही कोशिश करें। किसी मित्र या परिचित को कठिनाई होने के बावजूद कोई आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। अपनी कार्य-प्रणाली के दोषों को दूर करने का प्रयास करें। नए लोगों को जोड़ने या कुछ मशीनों या यंत्रों की कमी महसूस हो रही है तो उसके लिए प्रयास करें, देर न करें। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा परंतु व्यापार को प्रभावित न होने दें। संतान के लिए कोई आर्थिक प्रबंध करना पड़ सकता है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। व्यावसायिक मामलों पर पारिवारिक या व्यक्तिगत कारणों को प्रभावी न होने दें। शत्रु या विरोधियों द्वारा कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं, आपको प्रमाणिकता के साक्ष्यों के साथ मसले को सुलझाना उचित होगा। छोटी सी व्यावसायिक यात्रा भावी बड़ी सम्भावनाओं का कारण हो सकती है। नौकरी करते हैं तो नवाचार अपनाने की कोशिश करें।

वृश्चिक - यह सप्ताह अपनी कमजोरियों व कमियों को दूर करते हुए भावी सम्भावनाओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का है। समय आपके पक्ष का हो रहा है, बहुत दिनों बाद लोगों की अनुकूलता अनुभव हो रही है। व्यक्तिगत परिस्थितियाँ नियंत्रण में आने लगेगी। व्यावसायिक रूप से कटु अनुभवों को ध्यान में रखकर निर्णय करना होगा। जितनी कुशलता व योग्यता के साथ काम करेंगे, उतनी ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे। किसी भी वार्ता या सौदे या समझौते में असत्य आंकलन व वक्तव्य से दूरी रखें। किसी भी सहयोगी या विरोधी की प्रत्यक्ष रूप से उपेक्षा न करें न ही किसी पुराने प्रतिद्वन्द्वी पर भरोसा करें, वह कभी भी आपको अटका सकते हैं। सर्प को कितना ही दूध पिलाओं, उससे उसका विष ही बढ़ता है, ध्यान रखें। नए लोगों के साथ काम करना ज्यादा उपयुक्त होगा। आवश्यक धन प्रबंध कर पाने में भी सफलता मिलेगी। कोई बड़े लाभकारी अवसर की वार्ता सफल हो सकती है, आप पूरी तैयारी रखें, कार्य-प्रणाली में मितव्ययता को शामिल करें। सूर्य इसी सप्ताह राशि परिवर्तन कर अनुकूल हो जाएंगे, लेकिन किसी भी मामले में जल्दबाजी ठीक नहीं। नौकरी करते हैं तो अपने ऊपर व नीचे के स्तर पर उपस्थित लोगों से तालमेल बनाए रखें। कहीं पक्षपात का आक्षेप न आवें।

धनु- यह सप्ताह परिश्रमपूर्ण और थकान उत्पन्न करने वाला है। कुछ पुराने अटके हुए मामलों में तेजी आएगी। सरकारी कुछ अवरोध भी आ सकते हैं। कार्य-व्यापार हेतु अधिक प्रयास करने होंगे। कई व्यक्तियों से मिलकर या उनकी मदद लेकर आगे बढ़ना होगा। कोई पारिवारिक मतभेद या उलझन भी उत्पन्न हो सकती है। तात्कालिक परिणाम की ओर किसी भी दिशा में न बढ़ें अपितु धैर्य पूर्वक समय निकालें तो बेहतर होगा। सप्ताह मध्य के उपरांत किसी महत्वपूण व्यक्ति का सहारा या कार्यों में सहमति मिल सकती है। व्यक्तिगत शत्रुता या द्वेष को अभी व्यवसाय पर प्रभावी न होने दें। किसी विरोधी प्रयास से बचना ही उपयुक्त है। प्रतिक्रिया का उचित समय नहीं। अपने हित या लाभ के लिए कहीं झुकना पड़े या कोई समझौता करना पड़े तो तैयार रहें। अभी धन को सुरिक्षत रखने की कोशिश करें, जितना कम से कम में काम निकले, निकालें। जिस खर्चे को जितना टाल सकें, उतना ही उचित होगा। अधिक तनाव को कम करने हेतु कुछ ऋण प्रबंध भी हो सकता है। इस समय आपकी राशि पाप कर्तरि में चल रही है, दाएं-बाएं चल रहे हर विषय के प्रति गम्भीर रहें। नैतिक मार्ग की कोई भी उपेक्षा न करें, उलझ सकते हैं। नौकरी में कार्य-भार के प्रति जिम्मेदारी रखें।

मकर- इस सप्ताह व्यर्थ के कल्पनालोक में न उलझें, न ही लोगों की बातों में आकर कोई जोखिम लेवें। अपनी पूर्व निर्धारित योजना में फेरबदल न करें। अधिक लाभ हेतु कोई छद्म मार्ग न अपनावें, फंस सकते हैं। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में सस्ते-मंहगे की अपेक्षा शुद्धता व सत्यता का परीक्षण प्रमुखता से करें। कार्य प्रणाली में नवीनता लानी होगी, सुधार करना होगा। व्यावसायिक यात्रा फलदायी रहेगी। संतान को कोई कानूनी समस्या आ सकती है, उसके निदान हेतु बहुविध प्रयास करना होगा। व्यापारिक रूप से अपने आस-पास के लोगों का प्रयोग में लेंगे तो परिणाम सुखद होगा। अपनी योजना वरीष्ठजनों के समक्ष खुलकर रखें, अन्यथा आपकी भावना अच्छी होने के बावजूद कोई आक्षेप आ सकता है। निजी स्वार्थ व इच्छा को गोपनीय रखना अनिवार्य है। व्यावसयिक वृद्धि हेतु कोई नीति प्रयोग आवश्यक ही नाराज चल रहे लोगों को साधने की कोशिश करनी होगी, जो भी काम आलस्य या प्रमाद के कारण दूसरों पर छोड़ेंगे, वहां परिणाम श्रेष्ठ नहीं मिलेंगे। नौकरी करते हैं तो आस-पास के लोगों स बनावटी ही सही परंतु तालमेल बना कर रखें।

कुंभ - यह सप्ताह योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उपयुक्त है आवश्यक सहयोग और सलाह भी प्राप्त होगी। आमदनी बढ़ाने हेतु प्रयास करना उचित होगा। दैनिक आय बढ़ाने के लिए किसी नये विषय को जोड़ने की कोशिश करेंगे। योजना बनाकर काम करने में फायदा होगा। वरीष्ठजनों से काम निकालने में नीति प्रयोग आवश्यक है। निडरता अच्छी बात है परंतु दूसरों की उपेक्षा करके चलने में बुराई है, ध्यान रखें। कहीं अपेक्षानुरुप भुगतान न मिले तो भी रिश्ता बिगाड़ना ठीक वहीं अपितु कार्य-योजना तदनुरुप बना लेना ठीक होगा। उद्योग-व्यवसाय में बिजली या अग्रि संबंधी यंत्रों व मशीनों के रख-रखाव पर ध्यान दें, कहीं कोई दुर्घटना आ सकती है। यात्रा में अपेक्षा से अधिक खर्चा संभावित है। इस समय आर्थिक लेन-देन में निर्धारित मापदंड अपनाकर चलें, तय किये बिना काम करेंगे तो असुविधा या अतिरिक्तता को झेलना पड़ सकता है। यह योग्यता बढ़ाने का समय है। शैक्षिक रूप से स्वयं को लक्ष्य केन्दि्रत कर तैयारी करनी होगी। स्वास्थ्य के कारण अवसरों को जाने न दें, यह तात्कालिक बाधा ही सिद्ध होगी। घर-परिवार में कुछ मतभेद या किसी षडयंत्र का प्रभाव उत्पन्न हो सकता है। नौकरी करते हैं तो स्वयं के अधिकारों व योग्यता प्रयोग में लेकर हित साधन करना होगा।

मीन- यह सप्ताह बेहत क्रियाशील है। सम्पूर्ण योग्यता का धैर्य के साथ प्रयोग करेंगे तो पर्याप्त लाभ ले सकेंगे। सूझ-बूझ से लोगों का सहयोग लेना होगा। बुजुर्गों की आज्ञा पालन हितकारी होगा। साझेदारी के काम-काज में वृद्धि होगी, कोई नया प्रस्ताव भी आ सकता है कोई धार्मिक ऋण या संकल्प बाकी चल रहा है तो पूर्ण कर लेंवे, अन्यथा देवापराध से कोई होता हुआ काम अटक सकता है। सोचने की अपेक्षा क्रियान्वयन में अधिक रुचि लेंगे तो व्यर्थ के तनाव पर नियंत्रण बढ़ेगा। अपनी कमजोरी या ग्लानि के भावों को स्वयं पर हावी न होने न दें। राशि स्वामी राशि से बारहवें शत्रु नवांश में है और चन्द्रमा भी पूर्णता की तरफ बढ़ रहे हैं, इसलिये सुनी-सुनाई बातों को निराधार मानकर चलें। ईर्ष्या या द्वेष में कोई फैसला न करें। अपनी मूल इच्छा को गुप्त रखें, वरना असहयोग देखने को मिल सकता है। पराये कार्यों में समय और धन दोनों खर्च करने पड़ सकते हैं। छोटे-भाई बहनों को कष्ट हो सकता है। किसी मित्र के साथ कोई कटु अनुभव हो सकता है अचानक से कोई व्यावसायिक ऋण की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी सम्पत्ति पर कोई सरकारी आपत्ति आ सकती है नौकरी करते हैं तो चालाकी व चतुराई पूर्ण कार्य-व्यवहार रखें, अन्यथा असहयोग देखने को मिलेगा।