साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 23 से 29 जनवरी, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह अतिसतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। शत्रु समान कोई गतिविधि आहत कर सकती है। ऋण के लेन-देन में साझेदारी पूर्वक व्यवस्थित और सुनियोजित कार्य प्रणाली अपनानी होगी। ध्यान रहे कहीं आपकी मजबूरी का फायदा लेने की कोशिश हो सकती है। साझेदारी में कोई कार्य या व्यापार करते हैं तो अभी प्रत्यक्ष हानि-लाभ की परवाह न करके कार्य तंत्र की गतिशीलता और वृद्धि के विषय में अपना पक्ष रखें। राशि स्वामी यद्यपि कुछ अनुकूल हो गये हैं और लाभ का कोई अन्य मार्ग भी ला सकते हैं। राशि से दशम में सूर्य-बुध और शनि की उपस्थिति कार्यक्षेत्र को संवेदनशील बना रही है। तात्कालिक वातावरण के आधार पर कोई परिवर्तन न करें और बिना योजना और तैयारी के नये व्यक्तियों पर भरोसा न करें। स्वास्थ्य का स्तर कुछ मध्यम सा रहेगा, कोई संक्रमण का प्रभाव बाधक हो सकता है। पारिवारिक घटनाक्रम थोड़ा व्यथित करने वाला रहेगा। जीवन-साथी को लेकर थोड़ी विशेष चिंता रहेगी। प्रेम संबंधों में थोड़ा वैपरीत्य और विरोधाभास रह सकता है। नौकरी करते हैं तो अपनी कार्य-प्रणाली शुद्ध रखें, कई सारे लोग आप पर ध्यान लगाये बैठे हैं, लापरवाही का क्षमादान संभव नहीं।

वृषभ- इस सप्ताह जीवन-संघर्ष कुछ अधिक रहेगा। व्यक्तिगत रिश्तों में कुछ कठिन अनुभव प्राप्त होंगे। किसी रोग की शल्यक्रिया या किसी लापरवाहीवश कोई चोट-खरोंच आ सकती है। संदेह में ना उलझें, आर्थिक मामलों में अनावश्यक भ्रम आपके लिए हानिकारक रह सकता है। विवादित मामलों को अभी टालने की कोशिश करें। संतान के संबंध में धैर्य से काम लें, वे आपका कुछ विरोध या अनसुनी करेंगे। कर्ज के भुगतान में कुछ बाधा आ सकती है। पुराना कोई विरोधी या शत्रु आपको परेशान कर सकता है, अब की बार इस घटना को सामान्य न समझकर अपनी तरफ से विशेष प्रयास करें। पारिवारिक जीवन में शांति आने लगेगी। दैनिक व्यापार में कुछ बाधा संभावित है परंतु आप प्रयासों में कमी न रखें। व्यापारिक संधियों में ऊँच-नीच सी रहेगी। आयात-निर्यात पर विपरीत असर आयेगा। कोई निर्धारित आय का अवसर व्यर्थ हो सकता है। नौकरी करते हैं तो अभी किसी भी तरह की सहायता या सहयोग पर निर्भर न रहें, स्वयं का परिश्रम बढ़ावें।

मिथुन- इस सप्ताह व्यक्तिगत जीवन और व्यावसायिक क्रियाकलाप में संतुलन बनाए रखते हुए कुछ विशेष संकल्प लेने होंगे। यदि अब भी समय की कद्र आपने नहीं की तो आप पिछड़ सकते हैं। आर्थिक और सामाजिक कुछ विषमताओं का सामना करना पड़ सकता है। दाम्पत्य जीवन में बहुत ही धैर्य से काम लेना होगा, जीवन-साथी को अहसास दिलाना होगा, आप उनके लिए सजग और समर्पित हैं। अपनी योग्यता और सामर्थ्य के विकास हेतु कुछ सकारात्मक संकल्प मजबूती से लेने होंगे। यद्यपि अभी आपके राशि स्वामी बुध अति कमजोर स्थिति में हैं, बुध अभी अस्त भी हैं और वक्री भी, इस गलत-फहमी में न रहें  कि पारिवारिक और व्यावसायिक मामलों में आप जो सोच रहे हैं या कर रहे हैं व पर्याप्त है। आपको कुछ जिम्मेदार प्रयास और करने चाहियें। सबसे बड़ी सलाह है यह है कि समय व्यर्थ न गवाएं। स्वास्थ्य में छुट-पुट कुछ बाधा बनी रहेगी परंतु चिंता की बात नहीं। ऐसे रिश्ते जो नैतिक नहीं वहां सावधान रहें, कोई आक्षेप या उलाहना मिल सकता है। बौद्धिक और मानसिक भटकाव को नियंत्रित कर अपनी ऊर्जा व प्रयासों को लक्ष्य केन्दि्रत करना ही होगा। घरेलू विषयों में अधिक न उलझें। मजबूरीवश कोई खर्चा उपस्थित हो सकता है। नौकरी करते हैं तो आस-पास के लोगों से तालमेल में कठिनाई रहेगी, लेकिन अपने कार्य-सम्पादन में पीछे न रहें।

कर्क- इस सप्ताह योजनाओं के सविधि निर्माण के साथ संसाधनों की सुनिश्चितता रखते हुए व्यवस्थित क्रियान्वयन को प्राथमिकता देनी होगी, अधिकांश ग्रह राशि से 6-7 और 8वें भाव में हैं। व्यावसायिक जीवन में कुछ बड़े परिवर्तन का दौर चल रहा है, इसे गंभीरता से लेना होगा। आर्थिक समायोजन जितने विवेक के साथ करेंगे, उतना ही सुखी रहेंगे। नये साथियों से अधिक अपेक्षा न रखें, स्वयं की चौकसी अधिक रखें। शत्रु पक्ष प्रबल रहेगा, अनावश्यक न उलझें। व्यापार में और कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा उच्चकोटि की रहेगी। यदि घरेलू मामलों के प्रति जरा सा भी उलझे तो व्यावसायिक विफलता या हानि हो सकती है। संतान के लिए कोई विशेष पद्धति या प्रक्रिया उपयोग में लेनी होगी। उनकी क्षमता अनुसार कोई सकारात्मक प्रयोग करें। यदि अन्य कर्मचारी काम करते हैं तो उन्हें परस्पर उलझने न दें, इससे आपको ही हानि होगी। कर्ज के भुगतान में कठिनाई रहेगी। कोई ऋण लेना चाहते हैं तो अन्य विकल्प पर ध्यान दें। जमीन मकान के व्यापार में सर्तक रहें। तुच्छ इच्छाओं को त्याग देना उचित है। नौकरी में अपनी निंदा से निराश न होकर, अपनी कमी दूर करें।

सिंह - इस सप्ताह मानसिक उहापोह और निर्णय-अनिर्णय का दौर सा रहेगा। कुछ व्यक्तियों या अवसरों के प्रति स्पष्ट राय बनाने में कठिनाई रहेगी। किसी विश्वसनीय की सलाह को अपनी सामर्थ्य के धरातल पर लागू करेंगे तो नुुकसान नहीं होगा। राशि स्वामी अभी कुछ कमजोर हैं, इसलिए कोई जोखिम भावावेश में न लें। व्यक्तिगत रिश्तों के प्रति अभी तटस्थ बने रहना उचित होगा। आर्थिक प्रबंध में सफलता मिलेगी। जमीन-जायदाद के काम में गति आएगी। वाहन का परिवर्तन या उसकी मरम्मत करवाएंगे। मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे और कोई सुझाव लेने की कोशिश करेंगे। काम-धंधे को लेकर परिजनों का थोड़ा विरोध या मतभेद से रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय की भावी सम्भावनाओं के प्रति स्वयं को और अपने कार्य तंत्र को तैयार करना होगा। चुनौतियों से डरे नहीं अपितु उनका सामना करें। शैक्षिक मामलों में संगति दोष से हानि सम्भावित है। नई नौकरी की तलाश है तो अभी प्रयास और बढ़ाने होंगे। दाम्पत्य जीवन में किसी तीसरे के कारण कुछ अशांति रह सकती है। घर में किसी अतिथि का आगमन आपके निजी जीवन में कष्टप्रद हो सकता है। आयात-निर्यात में अधिक उधारी न करें। सप्ताह मध्य कुछ अनुकूल रहेगा। नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त जिम्मेदारी से कुछ परिश्रम बढ़ेगा और तनाव भी।

कन्या - यह सप्ताह भावी आयवर्धक सम्भावनाओं को मजबूती देगा। कुछ आश्वासन मूर्त रूप लेने लगेंगे। हड़बड़ी या जल्दबाजी में प्रबंध को लेकर कोई अनर्गल मार्ग और व्यक्ति का चयन न करें। घर-परिवार में तर्क-वितर्क और परस्पर तेरी-मेरी का माहौल रहेगा, स्वयं को इनसे दूर रखें तो बेहतर होगा। कर्ज का भार बढ़ेगा। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। यात्राओं के सकारात्मक परिणाम आने लगेंगे। संतान को स्वास्थ्य संबंधी कोई बाधा आ सकती है। उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास करना होगा। परिवार के अन्य वृद्धजनों का समर्थन आपको मिल सकता है। छोटी सी व्यावसायिक यात्रा फलदायी हो सकती है। कोई जमीन-जायदाद के काम में सरकारी बाधा आ सकती है या भुगतान की निर्धारित अवधि में परिवर्तन करना पड़ सकता है। किसी मित्र से शिकायत होगी कि वह अपनी बात से पलट गया। नए लोगों को साथ में जोड़ सकते हैं या स्वयं जुड़ सकते हैं। जीवनसाथी की नाराजगी अभी रहेगी, उनकी प्रसंशा अधिक करें। नौकरी करते हैं तो अनावश्यक राय का प्रदर्शन, स्वयं को ही भारी पड़ सकता है।

तुला- इस सप्ताह व्यावहारिक और आर्थिक मामलों में वाणी के संतुलन और सदुपयोग पर ध्यान देना होगा। थकान और परिश्रम की अधिकता रहेगी। कार्य सिद्धि हेतु साधारण प्रयासों से काम नहीं चलेगा। राशि से पंचम गुरु का लग्नस्थ चंद्र पर प्रभाव संकेत कर रहा है कि अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यों की सम्पन्नता हेतु विशेषज्ञों की मदद और सलाह लेनी अनिवार्य है। सामाजिक रूप से कहीं कुछ छल या प्रपंच का सामना करना पड़ सकता है। अपनी गोपनीय योजनाओं या विचारों को यत्र-तत्र प्रकट करने से बचें। इस समय आपके आस-पास विश्वासपात्रों का अभाव है। धन प्राप्ति के मामले में कहीं कठोरता का प्रदर्शन आवश्यक है। दैनिक व्यापार में ऊंच-नीच बनी रहेगी। आयात-निर्यात के व्यापार में निर्यात पर निगरानी बढ़ानी होगी। कुछ लोगों को दूर करने या हटाने की अपेक्षा उन पर निगरानी बढ़ाना उचित होगा। जीवनसाथी के मन में कुछ संशय उत्पन्न होंगे और आपको उन्हें दूर करना ही होगा। मित्रों में किसी से कुछ तीखी वार्ता सम्भावित है। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों की बेरुखी देखेंगे और कार्य का दबाव सा रहेगा।

वृश्चिक - यह सप्ताह योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से अनुकूल है। व्यावसायिक मंत्रणाओं के अनुकूल परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। सफलता के लिए दौड़-भाग और परिश्रम कुछ विशेष करना होगा, आवश्यक धन प्रयोग भी करना पड़ सकता है। स्वाभाविक उद्वेग और वाणी के अहंकार पर नियंत्रण रखकर ही कार्य सिद्ध हो सकते हैं। अचानक से पारिवारिक और व्यावसायिक खर्च बढ़ेगा। नए संयंत्र या मशीनरी की खरीद हो सकती है। स्वयं की और घर की साज-सज्जा का प्रयत्न करेंगे। सप्ताहारंभ में किसी से कोई मनमुटाव हो सकता है, लेकिन आप शीघ्र ही इसका समाधान कर लेंगे। साझेदारी में किसी नई नीति को प्रयोग में लेकर संदेह निवारण हो सकेगा। व्यावसायिक प्रयोजन से कहीं यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थियों को इस सप्ताह समय की कीमत समझनी होगी और तदनुरूप आचरण करना होगा। सलाहकार वर्ग को अभी धन की विशेष चाह न रखकर पीड़ित की संतुष्टि पर फोकस करना होगा। महिलाओं को बड़बोलापन भारी पड़ सकता है, अनावश्यक कोई आफत गले पड़ सकती है। नौकरी करते हैं तो व्यर्थ के प्रपंच और बेगार से बचकर, अपनी कार्यशैली पर ध्यान केन्दि्रत करने की कोशिश करें।

धनु- इस सप्ताह व्यक्तिगत जीवन में व्याप्त असंतुलन को साधने का प्रयास करेंगे। व्यावसायिक रूप से कार्य प्रणाली में कुछ सकारात्मक संशोधन कर उत्पादकता में वृद्धि का प्रयास करेंगे। व्यावसायिक रिश्तों को अधिक मजबूत करने का प्रयत्न करना होगा। स्वयं को और अधिक श्रेष्ठता के साथ प्रस्तुत करने की मानसिकता बनी रहेगी। इन दिनों वाक्-चातुर्य का प्रयोग अधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है। पारिवारिक जीवन में परस्पर इच्छा-अनिच्छा और सहमति-असहमति की स्थिति बनी रहेगी। इस भ्रम में न रहें कि आप सभी को संतुष्ट कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में सौंदर्य और माधुर्य लाने के आपके प्रयास अपर्याप्त सिद्ध होंगे, उनकी नाराजगी और अपेक्षा फिर भी बनी रहेगी। विद्यार्थियों को इस सप्ताह नूतन सम्भावनाओं को गम्भीरता से लेना होगा और तदनुरूप शैक्षिक प्रबंधन करना होगा। किसी नए विषय या तकनीकी सीखने की आवश्यकता महसूस होगी। महिलाओं के लिए समय अनुकूल हैं, वे अपनी सुख-सुविधा और सौन्दर्य पर खर्चा करेंगी। बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। नौकरी पेशा हैं तो कार्य-प्रणाली में प्रस्तुतिकरण को और अधिक व्यवस्थित करना होगा।

मकर- इस सप्ताह काफी समय बाद कुछ सकारात्मक और प्रसन्नताजनक समाचार प्राप्त होंगे। कुछ और अधिक श्रेष्ठ व नया करने की इच्छा बलवती होगी। दैनिक लाभ वृद्धि हेतु व्यावसायिक नीति को प्रयोग में लेंगे। व्यावसायिक सम्पर्कों को कैसे उपयोग में लेना है, इसकी योजना बनानी होगी। अपनी कार्य शैली और कार्य तंत्र में सुव्यवस्था पर ध्यान देकर, अधूरी चल रही फाइलों को ठीक करेंगे। आय-व्यय को पेपर पे लेने की पूरी कोशिश करेंगे। कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश समय-सीमा आधारित देंगे तो ही उचित होगा। कोई धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे। परिजनों को प्रसन्न करने हेतु कोई नूतन प्रयोग करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। वरीष्ठजनों या अधिकारियों से चल रहे मतभेद दूर होने लगेंगे। स्वयं की योग्यता का नूतन अहसास होगा। विद्यार्थियों को व्यर्थ की मित्रता पर अंकुश लगाना होगा और स्वयं के प्रयासों को स्वयं ही प्रमाणित करना होगा अन्यथा वे पिछड़ सकते हैं। महिलाओं के यश का विस्तार होगा, उनसे अपेक्षाएं भी बढ़ जाएंगी। उन्हें लगेगा जैसे लोग स्वार्थवश उनको मान दे रहे हैं। स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी सी महसूस करेंगी। नौकरी करते हैं तो किसी चुनौती का सामना करना होगा, कोई हल्का सा तनाव भी रहेगा।

कुंभ - इस सप्ताह कोई जोखिम न लें। स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के प्रति कोई लापरवाही न करें। आर्थिक मामलों में कोई रिश्ता खटास में आ सकता है। व्यावसायिक रूप से बड़ी योजनाओं के निर्णय लेने में दो बार विचार अवश्य करें कि सम्भावित सहयोग और संसाधन पुष्ट है या नहीं। दैनिक व्यापार में कुछ हानि सहन करके भी व्यापार को गति देनी होगी। छुट-पुट बाधाओं को नजरंदाज न करें, उनके समाधान को सुनिश्चित करें। ग्रहस्थ जीवन में कुछ तीखापन और परस्पर आरोप प्रत्यारोप का दौर सा रहेगा, एक-दूसरे को समझने का प्रयास करें। सामाजिक रूप से कहीं अनावश्यक उलझना अर्थ हानि का कारण भी हो सकता है। सप्ताह मध्य के उपरांत कुछ अनुकूलता अनुभव करेंगे। बात पूरी नहीं बनेगी परंतु कोई उचित आश्वासन मिल सकता है। विद्यार्थियों को मौज मस्ती पर नियंत्रण लाना होगा, वे अपनी जेब कुछ टाईट महसूस करेंगे। महिलाओं को अभी अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना उचित है, सुनी-सुनाई बातों से आहत होने से बचें। नौकरी कर रहे हैं तो आस-पास के लोगों से सावधान रहें, जो अधिक निकट हो रहे हैं वे ही आपके प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं।

मीन- इस सप्ताह सावधान और सतर्क रहना होगा। आर्थिक विषमता का असर व्यापार पर आ सकता है। अतिरिक्त प्रबंध कर के रखेंगे तो काम नहीं बिगड़ेंगे। दैनिक आमदनी पर ध्यान अधिक लगाना होगा। स्वास्थ्य की कोई जांच करवानी पड़ सकती है। कार्य-व्यवसाय में किन्हीं सयंत्र या मशीनों की आवश्यकता होने से प्रबंध करना पड़ सकता है। अपनी व्यावसायिक शैली को परिष्कृत और समयानुकूल करना होगा। व्यावसायिक यात्रा का पूरा फल नहीं मिल सकेगा। अभी कोशिश करें कि आपकी अनुपस्थिति का असर काम-धंधों पर न आवें। कोई महिला शत्रुवत व्यवहार कर सकती है, सावधान रहें। जीवनसाथी ये अहसास कराने की कोशिश करेंगे कि हमने आगाह किया था परंतु आप नहीं माने। विद्यार्थियों को कुछ हताशा सी अनुभव होगी और मनोबल कमजोर सा रहेगा, वे ईश्वर का चिंतन करेंगे तो राहत मिलेगी और व्यर्थ की समस्या का निदान खोज लेंगे। घरेलू महिलाओं का काम-काज और अन्य व्यस्तता भी बढ़ेगी, बाजार में भी अधिक समय व्यतीत होगा। नौकरी करते हैं तो कुछ अतिरिक्त योग्यता का प्रदर्शन करना होगा। किसी अन्य कार्य में अपना कौशल दिखाना होगा।