साप्ताहिक राशिफल , पं. अशोक दीक्षित

दिनांक -  5 से 11 दिसम्बर, 2021

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह व्यावसायिक दृष्टि से उन्नयन कराने वाला और आय वृद्धि के अवसर लेकर आ रहा है। कार्य-प्रणाली में तात्कालिक संशोधन आवश्यक रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत और सावधान रहना होगा। दैनिक खान-पान संबंधी परहेज के प्रति दृढ़ता रखनी होगी। सरकारी कामकाज में कुछ अटकाव संभावित है, कुछ कूटनीति का प्रयोग करने में बुराई नहीं। इस समय कार्य-भार से घबराएं नहीं, तनाव बढ़ाने की अपेक्षा निदान का प्रयास करेंगे तो उचित होगा। व्यक्तिगत और पारिवारिक रिश्तों में कुछ नाराजगी व मनुहार का वातावरण बना रहेगा। कुछ लोगों की इच्छाओं का मान आपको रखना होगा। कार्य-क्षेत्र में सुधार व संशोधन करेंगे, कुछ नये यंत्रों की खरीद भी कर सकते हैं। साझेदारी के नये अवसर खोने न दें। आवश्यक सहयोग प्राप्ति के लिए प्रयास कर सकते हैं। व्यावसायिक यात्राएं लाभकारी रहेंगी कोई व्यापारिक यात्रा भी संभावित है। वरीष्ठ लोगों का कुछ उलाहना मिल सकता है। कार्य संपादन में मनमर्जी न करें, अपितु समय सीमा और प्राथमिकता का ध्यान रखें। नौकरी में दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है।

वृषभ- यह सप्ताह अपेक्षाकृत कुछ कठिन जाने वाला है। व्यावसायिक या पारिवारिक किसी भी घटना को सामान्य न समझें। साझेदारी का व्यापार करते हैं तो कुछ मामलों में गंभीरता से पुनः विचार करना होगा। कोई नया प्रस्ताव भी आ सकता है। स्वास्थ्य में सुधार होने लगेंगे पंरतु पूरी तरह ठीक होने में कुछ समय और लगेगा। अभी कोई मनमर्जी न करें और बिना मांगे सलाह भी न दें। आपका पक्ष अभी कमजोर है, सो और लोगों या वरीष्ठ लोगों की हां में हां मिलाकर काम निकालते रहें। स्वयं के शोषण या उपेक्षा के भावों को हावी न होने दें। तेजी से घटनाक्रम उत्पन्न होंगे सो किसी भी बात से विचलित होने से बचें। सप्ताह मध्य के बाद परिस्थिति कुछ अनुकूल होने लगेगी। व्यक्तिगत रूप से कुछ लोगों का व्यवहार कष्टप्रद देखने को मिल सकता है। जीवन-साथी के साथ रिश्तों में धैर्य से काम लें, उनके तात्कालिक व्यवहार को स्थायी न समझें, अभी शांत रहने का प्रयास करें। बाहरी व्यापार में नयी राह मिल सकती है। वरीष्ठ लोगों का सहयोग व सलाह हितकारी रहेगी। इस समय व्यावसायिक सलाहकारों से मिलते रहना है। अपनी कार्य-तंत्र की कमियों का निरीक्षण कर लें तो बेहतर होगा। नौकरी करते हैं तो बनावटी प्रसंशा का शिकार होने से बचें।

मिथुन- यह सप्ताह मानसिक नकारात्मकता व उदासीनता पर नियंत्रण करते हुए आगे बढ़ने का है। स्वास्थ्य संबंधी उलझनों का समाधन होने लगेगा। कोई उचित निदान प्राप्त होने लगेगा। अपनी कार्य-प्रणाली को कुछ अधिक व्यावसायिक परक करना होगा। व्यावसायिक संबंधों की उपेक्षा-अनदेखी करना उचित नहीं। अपनी तरफ से चल रही व्यावसायिक लापरवाही को दूर करने की कोशिश करें अन्यथा कहीं अपयश मिल सकता है। आय के कुछ नये प्रस्ताव प्राप्त हो सकते है। जो भी निर्णय करें, उसमें अपना हित सुरक्षित और प्रकट रखने की कोशिश करें। परिवार में प्रेम बढ़ेगा, परिजनों से व मित्रों से मिलने-जुलने व हँसी-मनोरंजन का अवसर मिलेगा। अपनी व्यक्तिगत योग्यता में वृद्धि हेतु कोई सशक्त योजना बनाकर उस पर दृढ़ता से अमल करना होगा। व्यर्थ के भय को स्वयं पर हावी न होने दें, अपितु संबंधित व्यक्ति से सीधे वार्ता कर समाधान निकालें। कार्य-क्षेत्र में सुव्यवस्था के लिये काम करेंगे, कर्मचारियों या सहयोगियों के लिये कोई नयी रणनीति बनायेंगे। ऋण का भार कम होगा परंतु फिर कोई नया ऋण लेने की कोशिश करेंगे। शत्रु विवादों में सरलता आयेगी, आपका पक्ष मजबूत होगा। नौकरी करते हैं तो लक्ष्य पर केन्दि्रत रहें, व्यर्थ में समय नष्ट न करें अन्यथा स्वयं के कार्य बिगड़ सकते हैं।

कर्क- यह सप्ताह कुछ जटिलताएं लेकर आ रहा है। किसी भी परिस्थिति में आपको अपने क्रोध व आवेश को नियंत्रित रखना होगा। व्यक्तिगत रिश्तों को साधने का पूर्ण प्रयास करें, बिगड़ने न दें। ऋण के संबंध में कहीं कोई अप्रिय वार्ता सम्भावित  है, आप तीखी प्रतिक्रिया से बचें। यह अपनी योग्यता व सामर्थ्य के साथ-साथ अपने व्यावसायिक संबंधों को भी पुष्ट करने का समय है। पुरानी बातों को भूलकर तात्कालिक परिस्थिति को स्वीकार करने की कोशिश करें। अपना व अपनी टीम का कार्य सम्पादन श्रेष्ठ करने की कोशिश करें। कुछ सुविधाओं व साधनों की वृद्धि के विषय में सकारात्मक निर्णय करने होंगे। यह मानकर चलें कि यदि घर में भी रहेंगे तो भी आराम नहीं मिलेगा, इसलिए दोहरा परिश्रम करने हेतु तैयार रहें। किसी कठिन स्वभाव के व्यक्ति के साथ काम करना पड़ सकता है, सुरक्षित रखें। संतान को लेकर कोई विशेष निर्णय लेना पड़ सकता है। एक तरफ सामाजिक प्रतिष्ठा दाव पर रहेगी, वहीं दूसरी तरफ आय वृद्धि का दबाव सा रहेगा। इस समय ईश्वर सुमिरन का समय कम न होने दें। नए ऋण लेने से जितना बच सके, बचें। नौकरी करते हैं तो पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जिम्मेदारी बढ़ेगी, आपकी योग्यता को चुनौती भी मिल सकती है।

सिंह- यह सप्ताह ज्ञानप्रद है। कुछ नए अनुभव और अहसास पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों में देखने को मिलेंगे। अपनी कमजोरी को जितना जल्दी समझकर उसे दूर करने की कोशिश करेंगे, उतना फायदे में रहेंगे। प्रतिस्पर्द्धा यत्र-तत्र देखने को मिलेगी। विश्वास के निजी लोग भी किसी अवसर पर आगे निकलने में आपकी उपेक्षा कर सकते हैं। व्यर्थ के भरोसे में न रहें। अपनी जिम्मेदारी स्वयं सम्हाले। व्यावसायिक संबंधों और साझेदारी के व्यापार में दूरदर्शिता के साथ निर्णय लेने होंगे। ऋण भुगतान का कोई दबाव सा अनुभव करेंगे, कुछ अतिरिक्त प्रबंध करने होंगे। शत्रु पक्ष पुनः कोई अड़चन ला सकते हैं, आपको अपनी पूर्ण आर्थिक व सामाजिक क्षमता को उपयोग में लेना होगा। अभी कुछ दिन आसानी से काम नहीं बनेंगे। कोई बड़ा आर्थिक जोखिम न लें। शेयर-सट्टे से दूर रहे। अत्यधिक उधार लेन-देन से बचें, भुगतान में विलम्ब हो सकता है। कुछ अतिरिक्त मदद कुशल लोगों से तात्कालिक लेनी पड़ सकती है। संतान की किसी चिंता का समाधान होगा। बुजुर्गों का समर्थन मिलने लगेगा। भूमि-भवन के काम में गति आएगी, सौदे करें तो कागजी तसल्ली अवश्य करें। नौकरी करते हैं तो बहुविध योग्यता का प्रदर्शन आवश्यक है।

कन्या - इस सप्ताह कुछ पारिवारिक विषय प्रबल रहेंगे। आपका धन और समय पर्याप्त मात्रा में व्यय होगा। किसी अन्दरूनी मतभेद को तत्काल दूर करना होगा। व्यावसायिक रूप से कार्य-भार बना रहेगा। आप चाह कर भी पूरा समय नहीं दे पाएंगे। इन दिनों अतिरिक्त साधनों, व्यक्तियों व विकल्पों को उपयोग में लेने में चातुर्यता दिखानी होगी। कुछ नया सीखना चाहते हैं या किसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो यह उचित समय है। यह परिश्रम का समय है, जहां भी रहेंगे जो भी करेंगे थके से रहेंगे, यदि उचित दिशा में पर्यन्त किए तो परिणाम सुखद होंगे। राशि स्वामी बुध अभी अस्त हैं और सूर्य के नजदीक भी है। इस समय मजबूरी में भी कुछ काम करने पड़ें या लोगों के सामने झुकना पड़े तो घबराएं नहीं, इससे तात्कालिक भला ही होगा। कहीं झूठी मान-मनुहार नहीं करेंगे तो कोई आयप्रद अवसर परहस्त होता देखेंगे। धन का आवागमन तेजी से होगा। दैहिक स्वास्थ्य की परवाह न करके मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा। मित्रों का रूखा व्यवहार देखने को मिलेगा। नौकरी करते हैं तो कार्यों की प्रशंसा होने लगेगी, प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।

तुला- इस सप्ताह बेहद सावधान और सतर्कता से रहना होगा। बिन बुलाई कलह दाएं-बाएं घूमती रहेगी। आपने धैर्य से काम लिया तो सुरक्षित रहेंगे। अपनी वाणी के तेज और आवेश पर नियंत्रण रखें। किसी के प्रति यदि कोई दुर्भावना भी है तो यह प्रकट करने का उचित समय नहीं। अभी अपना काम निकालने का ही प्रयास करें। राशि स्वामी सप्ताहारंभ में चंद्र के साथ व पाप कर्तरि में हैं। किसी के कितना ही उकसाने पर भी धैर्य रखें, अन्यथा उनकी चाल कामयाब हो जाएगी, नुकसान आपका होगा। परिजनों का भी कोई उलाहना सुनने को मिलेगा, कोई तात्कालिक निर्णय न करें। सप्ताह मध्य के बाद कुछ सकारात्मकता आएगी। लोगों की सोच बदलेगी। व्यावसायिक मंत्रणा सुखद सिद्ध होगी। पूर्व में किए गए निवेश का लाभ होगा। कहीं से रूका हुआ पैसा हाथ में आएगा। सामाजिक रूप से कहीं मान-सम्मान मिलेगा। शिक्षा व उन्नति में आ रही बाधा समाप्त होगी। संतान की तरफ से संतोष मिलेगा। व्यापारिक रिश्तों में आर्थिक स्थित पर सकारात्मक वार्ता होगी। अपनी किसी निजी इच्छा का दमन करना ही अभी उचित है। धन के सदुपयोग में चतुराई बरतें। किसी सम्पत्ति विवाद में नया प्रकरण सामने आ सकता है। नौकरी करते हैं तो सम्पूर्ण योग्यता व नीति प्रयोग आवयक है।

वृश्चिक- यह सप्ताह उत्साह और उमंग से परिपूर्ण है। कार्यों की विविधता रहेगी परंतु अब अटकाव समाप्त होंगे, आपकी कठिनाई भी कम होगी। कहीं से पर्याप्त सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य में अब सुधार होगा और व्यर्थ के डर से मुक्ति मिलेगी। जमीन-जायदाद के व्यापार में उन्नति आएगी, लाभ भी होगा। कार्य-प्रणाली में प्राथमिकता का ध्यान रखना होगा। उन्हीं लोगों से मिलें, जिनसे लाभ सम्भावित है। व्यर्थ में अपना समय नष्ट न करें। यह उत्पादक समय है, जितनी मेहनत करेंगे, उतनी ही सफलता मिलेगी। राशि स्वामी मंगल अब अनुकूल हो गए हैं, लेकिन पूर्व की गलतियाँ पुनः न दोहराएं, अन्यथा अब सम्भल नहीं पाएंगे। जीवनसाथी को लेकर चिंता हो सकती है, आप उनको विश्वास में लेने की कोशिश करें। साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं तो कार्य-प्रणाली व कार्य नीति में संशोधन करने पड़ सकते हैं। जिन विषयों की अनदेखी चल रही थी, उन्हें अभी नहीं सुधारा तो पछताएंगे। बाहरी व्यापार पर अधिक ध्यान देवें। संतान का सहयोग हितकारी रहेगा। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठ लोगों को आकर्षित करने हेतु जो कर सके अवश्य करें।

धनु - यह सप्ताह आजीविका के नूतन मार्ग प्रकट करने वाला है। व्यवसाय में अब मन लगने लगेगा। कुछ नया सोचेंगे और व्यापार विस्तार पर कार्य करेंगे। कोई सरकारी अवरोध आयेगा परन्तु उसका समाधान किसी समर्थ व्यक्ति के सहयोग से हो जायेगा। मितव्ययता से काम लेंगे और अधिकाधिक बचत करने की कोशिश रहेगी। कहीं सुरक्षित निवेश भी कर सकते हैं। राशि के स्वामी अब कुछ अनुकूल हैं और जो असहयोग महसूस हो रहा था समाप्त होगा, आवश्यक सहयोग मिलने लगेगा। यात्रा से परहेज रखें, कहीं कुछ नुकसान या हानि संभावित है। राह चलते अनावश्यक किसी पराये विवाद में न उलझें, दूर रहे, घटना की अनदेखी न करें। इस समय बिना मांगे किसी को सलाह देने की गलती न करें। नई नौकरी की तलाश है तो अभी और प्रयास करना होगा। यदि कोई प्रतियोगी तैयारी कर रहे हैं तो अपनी सोच व दिनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन आवश्यक है। इस समय कोशिश करें व सुनिश्चित करें कि कार्य-प्रणाली में कोई खोट या कमी न रहें। राशि से बारहवें चतुर्ग्रही योग किसी भी गलती को क्षम्य नहीं होने देंगे। शत्रुओं को साधारण न समझें। नौकरी करते हैं तो अभी मानसिक कुंठा या ग्लानि का शिकार न बने। अपनी उपेक्षा को अपनी ताकत बनावें।

 

मकर - यह सप्ताह दौड़-भाग पूर्ण और कुछ खर्चीला है। आमदनी भी अच्छी होगी परन्तु व्यय कुछ विशेष होगा। परिजनों पर खर्चा करेंगे। अपना कार्य-क्षेत्र और व्यापार-विस्तार में निवेश करेंगे। यदि व्यापार करते हैं तो भंडारण की योजना बना सकते है। औद्योगिक कार्य करते हैं तो कर्मचारियों की सुख-सुविधा हेतु कुछ विशेष करना होगा, अन्यथा कुछ असुविधा महसूस हो सकती है। कोई कार्मचारी वेतन वृद्धि को बाध्य कर सकता है, आपको उनकी बात सहज स्वीकार कर लेना उचित है। स्वास्थ्य में सुधार होगा परन्तु दैनिक दवाओं में लापरवाही भारी पड़ सकती है। व्यावसायिक रूप से नियमों में सख्ती लाने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र का स्वयं निरीक्षण कर लेना उचित होगा। साझेदारी के व्यापार में गति बढ़ेगी, लाभ भी होगा। जीवनसाथी का कोई आक्षेप उठ सकता है, उसका अभी निराकरण अनिवार्य होगा। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराना पड़ सकता है। राशि से पंचम चार ग्रहों की दृष्टि संतान की कोई चिंता ला सकती है। संतान के द्वारा कोई अवज्ञा हो सकती है। उन पर अंकुश बनाये रखें। यदि नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त कार्यों में भी निःस्वार्थ रूप से योग्यता प्रयोग करें, इसका प्रत्यक्ष फायदा बाद में होगा।

कुंभ - यह सप्ताह दोहरे प्रभावों वाला है। दो तरफा जिम्मेदारी निभानी होगी। व्यापारिक अवसरों की संख्या बढ़ रही है, ध्यान रहें जो कम खर्च में अधिक लाभ देने वाला हो, उसी अवसर पर ध्यान देवें। व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रखें। कोई ऐसा निर्णय न करें और न ही कोई संगति करें जो कि आपकी प्रतिष्ठा के विपरीत है। स्थायी आमदनी बढ़ाने हेतु खर्चों की भी व्यवस्था करके रखें। धन से धन पैदा होगा, यह ध्यान रखें। साथियों पर पर्याप्त खर्च करें, उनकी मानसिकता का ध्यान रखें तभी उनसे दोहरा काम लिया जा सकता है। राशि से दशम ग्रहों का समुच्चय विविध व्यस्तता उत्पन्न करेगा, लेकिन सूर्य-मंगल के मध्य केतु की स्थिति किसी साझेदारी पर प्रश्न चिह्न उत्पन्न कर सकती है। आप शीघ्रता से अंतिम निर्णय न करें, कुछ धैर्य से परीक्षण अवश्य करें। व्यावसायिक यात्रा फलदायी हो सकती है। राशि में अब गुरु की उपस्थिति कुछ अहंकारी बना सकती है,आप दुःसाहस या दुराग्रह से बचें। बल्कि अपनी मूल जिम्मेदारी को पूर्ण करने का प्रयास करें। किसी रिश्ते को बचाने हेतु अपने लाभ का त्याग करना पड़ सकता था।

मीन- यह सप्ताह सशक्त योजना के साथ काम करने का है। जितना योजना निर्माण में परिश्रम होगा, उतनी ही बचत व लाभ होगा। नये प्रयोगों व तकनीकी विशेषज्ञों की मदद लेना उपयुक्त होगा। राशि से भाग्येश अब अनुकूल हो गये है। उन्नति के अवसर आयेंगे। पिता या पिता तुल्य लोगों से मतभेद दूर होने लगेंगे। कोई धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। युवा साथियों को अधिक जिम्मेदारी देवें। अपनी सोच व विचारों में नवाचार का स्वागत करना होगा। राशि स्वामी गुरु अभी शुक्र के नवांश तुला में हैं जो भी व्यापार करें, उसमें शर्तों पर जो भी तर्क-वितर्क करना है, पहले ही कर लें, बाद में पछताने से कुछ नहीं होगा। कोई क्रय-विक्रय करना चाह रहे हैं तो भुगतान की शर्त प्राथमिकता से तय करें। व्यावसायिक कार्य से अचानक किसी से मिलने जाना पड़ सकता है। अनावश्यक कोई हाइपर टेंशन या उच्च रक्तचाप की कोई समस्या हो सकती है। अपनी थकान को हावी न होने दें। महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए एक से अधिक प्रयास करना होगा। निजी रिश्तों में कुछ कड़वें अनुभव हो सकते हैं। अचानक से कोई भुगतान अटका सकता है। आप सरलता से प्रयास करें। नौकरी करते हैं तो सफलता हेतु साधारण प्रणाली अपर्याप्त होगी, कुछ नीति से काम लें।