यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह ज्ञानवर्धन कराने वाला है और कुछ नया सीखकर या किसी सलाह से अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन कर, अधिक लाभ लेने का प्रयास करेंगे। किसी शैक्षणिक या अकादमिक कार्य में रुचि लेंगे और परिस्थितियों को साधने की कोशिश करेंगे। नहीं चाहते हुए भी छोटे-छोटे कुछ निरर्थक कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। इस सप्ताह कुछ आर्थिक लाभ भी होगा। कोई अटका हुआ धन प्राप्त होगा। यदि कोई कर्ज संबंधी मामला उलझ रहा है तो वह सुलझ सकता है। राशि स्वामी मंगल अभी भी शनि से दृष्ट हैं, इसलिए कार्यों में कुछ बाधा और व्यक्तिगत लापरवाही अभी भी बनी रहेगी। नए सहयोगियों और साझेदारों से संबंध बनाने में तत्परता रखनी होगी, तभी काम ठीक से बन सकेंगे। पुराने चल रहे कार्यों को सम्हालते हुए नए अवसरों को भी गम्भीरता से लेना होगा। व्यर्थ के विचारों व चिंता से मन को मुक्त रखने हेतु बहुत कोशिश करनी होगी। स्वास्थ्य का स्तर कुछ नरम ही रहेगा। नौकरी करते हैं तो कार्य प्रणाली को विधि सम्मत और आदेशानुसार रखनी होगी, अन्यथा उपेक्षा सहनी होगी। चल रहे विवादों का समाधान हो सकेगा।

वृषभ - यह सप्ताह अतिविशिष्ट है। आपको व्यक्तिगत और पारिवारिक एवं व्यावसायिक जीवन में बाधाओं के रहते हुए भी संतुलन स्थापित करना होगा। अकारण या बहुत छोटी सी बात पर  कोई पारिवारिक विवाद हो सकता है। आपको स्थिर बुद्धि से निर्णय लेना होगा। अकारण क्रोध उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखें। व्यक्तिगत रिश्तों में ऊंच-नीच देखने को मिलेगी। जीवनसाथी की नाराजगी रहेगी। संतान को लेकर या उसके भविष्य व कार्य पद्धति को लेकर कुछ चिंता रहेगी। अधीनस्थ वर्ग से समस्या रहेगी, जैसा आप चाहते हैं वे वैसा नहीं कर रहे हैं, यदि पारिवारिक समस्याओं से तटस्थ रहे तो दैनिक आय बढ़ सकती है और आगे के लिए कुछ आश्वासन भी मिलेंगे। शत्रु विवाद का कुछ नुकसान के साथ निपटारा हो सकता है। यदि अभी भी आपने व्यर्थ खर्च या नुकसान पर नियंत्रण नहीं किया तो यह भारी गलती हो सकती है। साझेदारी या संधि के मामलों में कोई परिवर्तन हो सकता है। किसी प्रिय के अनुचित व्यवहार से कष्ट संभावित है। स्वास्थ्य में अचानक कोई बाधा आ सकती है। नौकरी करते हैं तो निजी हितों को प्रकट किए बिना या उनसे मुक्त भावना रखकर कार्य के प्रति समर्पण रखना होगा, अन्यथा कोई चूक तरक्की या अतिरिक्त लाभ में बाधा ला सकती है।

मिथुन - यह सप्ताह पूर्ण बुद्धि-विवेक से निर्णय लेने का है। तात्कालिक परिस्थिति या किसी प्रिय की भावना से प्रभावित होकर निर्णय न करें। व्यक्तिगत, आर्थिक व व्यावसायिक स्थिति को नजरंदाज कर काम और सहयोग न करें। आपके राशि स्वामी बुध अभी भी अस्त ही हैं और सूर्य व केतु से युत हैं। किसी दिखावे या भावातिरेक में कोई आर्थिक दाव न चलाएं। किसी भी विषय या कार्य में झट-पट निर्णय घातक हो सकता है। परिजनों का उलाहना आपको शांतिपूर्वक सहना ही अभी उचित है। कोई आपकी मिथ्या प्रसंशा कर अपना काम निकालने की चेष्टा कर सकता है, सावधानी आवश्यक है। अचानक धन प्राप्त होगा, परंतु तत्काल ही खर्च भी होगा। परिस्थितियों से त्रस्त होकर आप हर कार्य को अनुशासित ढंग से सम्पादित करने की कोशिश करेंगे। सप्ताह मध्य में कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है। सप्ताहांत अच्छा जाएगा। धन भी प्राप्त होगा, प्रसंशा भी होगी। बाधित चल रहा कार्य पूरा होगा। नौकरी करते हैं तो समय अच्छा है। ऊपरी आय में वृद्धि होगी। व्यक्तिगत किसी आदत से परेशान होकर कोई सकारात्मक निर्णय लेंगे। अपने खान-पान और जीवनचर्या को व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे। आपके स्वभाव की कोई विपरीत चर्चा भी सुनने को मिलेगी।

कर्क - यह सप्ताह अपने चिंतन को नई दिशा देने व तदनुरूप क्रियान्वयन के लिए प्रेरित करने वाला है, यदि अब भी  स्वाभाविक लापरवाही और आलस्य को नियंत्रित नहीं किया तो  धोखा हो सकता है। हाथ में आया हुआ लाभ का अवसर निकल सकता है। मित्रों के साथ व्यवहार में सावधानी और सतर्कता रखें, किसी एक की गलती सब पर भारी पड़ सकती है। परिजनों पर खर्चा करेंगे। अभी आप धन खर्च कर सकते हैं परंतु व्यक्तिगत उपस्थिति नहीं दे सकेंगे। कार्य-व्यवसाय में कोई चुनौती रहेगी और पद-प्रतिष्ठा की कुछ चिंता हो सकती है। धन तो हाथ में आएगा परंतु उसके सदुपयोग में मितव्यता से काम लेना होगा। सप्ताहांत में जब चंद्रमा शनि, मंगल व शुक्र से प्रभावित रहेंगे, तब कोई बड़ी बात सामने आ सकती है। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा दाव लगाना पड़ सकता है। भूमि-भवन संबंधी कार्य से लाभ हो सकता है। शनि का पूर्ण प्रभाव आपकी राशि पर है, इसलिए कोई कानूनी गलती न हो, इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य में अचानक कोई बाधा आ सकती है। जिससे कुछ दिन व्यर्थ जा सकते हैं। भाई-बहनों से कोई मतभेद हो सकते हैं।

सिंह - इस सप्ताह जीवन संघर्ष और परिश्रम बना रहेगा। बाधाएं भी उपस्थित रहेंगी परंतु अर्थलाभ होने से मलाल नहीं रहेगा और आप आगे बढ़ते रहेंगे। अतिरिक्त सहयोग और संसाधन की आवश्यकता रहेगी और जोडऩे का प्रयास भी करेंगे। राशि से अष्टम मंगल अभी कुछ विवाद उत्पन्न करते रहेंगे परंतु आपके राशि स्वामी अब मित्र राशि में हैं, इसलिए धैर्य के साथ आप समाधान खोज लेंगे। कर्ज के मामलों में कोई परिवर्तन कर सकते हैं, नया कोई ऋण ले सकते हैं अथवा अतिरिक्त श्रम करके धनार्जन में वृद्धि कर सकते हैं। यदि कोई बड़ा आर्थिक प्रयोग या निवेश करना चाहते हैं या कोई व्यावसायिक विस्तार करना चाहते हैं तो अनुकूलता हेतु कुछ प्रतीक्षा करना उचित है। शत्रु विवादों का समाधान हो सकेगा। पारिवारिक रिश्तेदारों से मिलेंगे और कुछ खट्टा-मीठा व्यवहार देखेंगे। मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा, सुखी अनुभव करेंगे। दैनिक आय बढ़ेगी, कुछ संचय भी होगा या कोई बाधित किश्त पूरी करेंगे। स्वास्थ्य में अभी कुछ अनदेखी चलती रहेगी। नौकरी करते हैं तो योग्यता के प्रयोग का पूर्ण अवसर प्राप्त होगा। सावधानी रखी व पर-प्रेरित होकर कार्य प्रणाली न बदली तो ही यश मिलेगा।

कन्या - यह सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाकर काम करने का है। जहां उचित है और जितना आवश्यक हो उतना ही खर्च करना उपयुक्त होगा, नहीं तो कोई जरूरी काम अटक जाएगा या बाहर से कोई मदद लेनी पड़ेगी। राशि स्वामी बुध विशेष स्थिति में हैं, इसलिए मानसिक सभी इच्छाओं को पूरा करने का या तदनुरूप अपेक्षा रखने का उचित समय नहीं, जो काम बने, जैसा बने उसमें संतोष करने में ही हित है। सप्ताहांरभ में राशि से बारहवें चंद्र दौड़-भाग अधिक कराएंगे, व्यवस्तता भी रहेगी, कुछ मतलब की तो कुछ बेमतलब की। संतान के कार्य-व्यवहार से कुछ असंतोष रहेगा, उनको कुछ दिशा निर्देश देने पड़ सकते हैं। सप्ताह मध्य में कुछ बातें अनुकूल होंगी। साझेदारी के किसी कार्य में सफलता मिलेगी। स्वाभाविक या परिस्थिति का आकलन करके ही निर्णय करें। नौकरी कर रहे हैं तो किसी अन्य की लाभ रहित जिम्मेदारी भी निभानी पड़ सकती है। मजबूर होकर कुछ काम करने पड़ेंगे। स्वास्थ्य में अभी ठहराव रहेगा परंतु धीरे-धीरे सुधार की ओर बढ़ेंगे।

तुला - यह सप्ताह अतिरिक्त अनावश्यक वार्तालाप और विचार विनिमय से दूर रहकर शांति से कार्यों को सम्पादित करने का है। शनि देव की चौथी ढैया व चौथी बृहस्पति के कारण खर्चे का दबाव और आर्थिक असंतुलन बना रहेगा, परंतु राशि स्वामी शुक्र के साथ चंद्रमा की युति राशि में होने से सप्ताहांत में कोई आर्थिक राहत मिल सकती है। भूमि-भवन संबंधी कोई क्रय-विक्रय की योजना बना सकते हैं। तात्कालिक बड़ी आय होगी परंतु तुरंत खर्च भी हो जाएगी। किसी भी व्यावसायिक यात्रा पर नियंत्रण रखें, कोई आर्थिक हानि या नुकसान सम्भावित है। स्वास्थ्य लाभ के लिए अन्य कोई विशेष पद्धति या औषधि का प्रयोग आरम्भ करेंगे। राशि से छठे मंगल और अष्टम राहु जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए अभी शुभ नहीं, उनका विशेष ध्यान रखें। साझेदारी में चल रही उलझन का समाधान निकाल सकेंगे। सप्ताह मध्य विशेष सावधानी बरतने का है। पारिवारिक और व्यावसायिक रूप से कोई अवरोध या आपत्ति आ सकती है। नौकरी करते हैं तो बुद्धि-विवेक, चतुराई से अन्य का सहयोग लेकर काम निकालने की कोशिश करनी ही होगी।

वृश्चिक - यह सप्ताह विशेष है और मानसिक योजनाओं व भावनाओं को क्रियान्वित करने का अवसर प्राप्त होगा। व्यस्तता अधिक रहेगी। एक साथ कई पारिवारिक व व्यावसायिक कार्यों पर ध्यान देना होगा। अधिकाधिक लोगों से मिलन-जुलना होगा।  अच्छा होगा कि आप करने योग्य कार्यों व किए जा रहे अनुबंधों को सूचीबद्ध करके चलें। वरीयता के क्रम से कार्यों को सम्पादित करेंगे तो पर्याप्त लाभ ले सकेंगे और उलाहनों से भी सुरक्षित रहेंगे। यह मानकर चलना ही होगा कि सब कुछ आपके हाथ में नहीं, जो सम्भव हो उसमें पूरी तन्मयता व तल्लीनता रखें। इस समय व्यावसायिक बुद्धि बनी रहेगी। उत्सव या समारोह में भी किसी से मिलेंगे तो व्यावसायिक वार्ता ही करेंगे। दैनिक आय भी बढ़ेगी, घर-परिवार की जरूरतों पर भी खर्चा करेंगे। स्वयं के ऊपर भी सौन्दर्य-वृद्धि हेतु कोई खर्चा करेंगे। नौकरी करते हैं तो  यश-प्रतिष्ठा का समय है, जितना अधिक कार्य करेंगे, उतना ही लाभ होगा। अतिरिक्त दूसरे मार्ग से भी धनार्जन करेंगे। स्वास्थ्य में हल्की सी बाधा रहेगी, परंतु अभी आप जैसे-तैसे आगे बढ़ते रहें।

धनु - यह सप्ताह व्यर्थ के विवादों से सुरक्षित रहने का है और स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजग रहने का है। बहुत अधिक लोगों से दूर रहने में ही भलाई है। अच्छा तो यही रहेगा कि आप स्वयं को काम-काज में अधिक व्यस्त कर लें और अपरिचित लोगों से नहीं मिलें। इस सप्ताह आमदनी कम और खर्च की अधिकता रहेगी। कर्ज के भुगतान और स्वयं के आर्थिक मामलों में दिक्कत महसूस होगी। घर के बड़े लोगों से कुछ मतभेद से रहेंगे, आपको उनको सत्यता बतानी ही होगी। किसी भुगतान में असावधानीवश कोई कानूनी बाधा भी सम्भावित है। आपके राशि स्वामी गुरु अभी नीच राशि में नीच नवांश में ही हैं। अपनी इच्छा या अभिमान से अभी दूर रहकर दूसरे की बात मानकर काम निकालना होगा। आपकी राशि से बारहवें सूर्य व दूसरे शनि किसी कानूनी बाधा का संकेत दे रहे हैं। चौथे मंगल किसी विवाद या दुर्घटना को जन्म दे सकते हैं। अभी समर्पित भाव से मौन स्वीकृति ही सर्वोत्तम उपाय है। इस सप्ताह अपना पूजा-पाठ का स्तर बढ़ाएं तो शांति रहेगी। नौकरी करते हैं तो चुपचाप बिना प्रतिक्रिया दिए आदेशों की अनुपालना व सामान्य से अधिक मेहनत करनी ही होगी।

मकर - इस सप्ताह काम-काज में वृद्धि होगी, व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। सहकर्मी और सहयोगी आपसे आगे निकलने का या आपकी कमी उजागर करने का प्रयास करेंगे, परंतु आप कौशल पूर्वक इन सब कारणों पर भारी पड़ेंगे और कोई न कोई समाधान निकाल ही लेंगे। काम बनते रहेंगे, लेकिन अभी आर्थिक लाभ में वृद्धि नहीं हो सकेगी। सप्ताहारंभ में राशि से अष्टम चंद्रमा किसी छल या धोखे से आर्थिक हानि का संकेत दे रहे हैं। बिना एडवांस लिए किसी काम को न करें। कार्यक्षेत्र में चल रही कमी को दूर करेंगे। समर्थ या विशेषज्ञों की मदद लेंगे और तकनीकी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार करेंगे। संतान को कष्ट सम्भावित है, इससे आपके कार्य-व्यवसाय पर भी असर आ सकता है। पिता की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। किसी महिला के साथ कोई तीखी वार्ता सम्भावित है, आपको तटस्थता रखने में ही फायदा है। आर्थिक दबाव सा रहेगा, परंतु अतिआवश्यक कार्यों को करके कुछ कार्यों को अभी टाल देना सटीक उपाय है। नौकरी करते हैं तो कार्य-स्थल पर ताल-मेल रखना होगा। विचारों के आदान-प्रदान में सावधानी आवश्यक है, अन्यथा आपका तीर ही आपके लिए घातक हो सकता है। स्वास्थ्य में कुछ नरमी सी महसूस होगी, दिनचर्या में बदलाव से समाधान हो सकेगा।

कुंभ - यह सप्ताह येन-केन प्रकारेण उत्पादक व लाभकारी कार्यों को सम्पादित करने का है। यदि कोई तात्कालिक आर्थिक मदद की आवश्यकता है तो ले लेना उचित है, बाद में भुगतान में आसानी रहेगी। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाओं का समाधान होगा। योजनाओं के क्रियान्वयन का उचित अवसर प्राप्त होगा। कोई स्थान परिवर्तन पर विचार कर सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा से लाभ हो सकता है। कर्ज प्राप्ति में आ रही बाधा का समाधान हो सकता है, प्रयास बढ़ाने होंगे। पारिवारिक जीवन में कोई संशय बना रहेगा। जीवनसाथी अपनी इच्छा पर स्थिर रहेंगे, बात माननी ही होगी। शेयर-सट्टे का व्यापार करते हैं तो सावधानी बरतने का समय है। सप्ताहांत में कुछ अवरोध उत्पन्न होंगे। कार्य-प्रणाली प्रभावित होगी। आपको अतिरिक्त साधन और संसाधन का प्रयोग करना होगा। अंतिम समय पर कोई धन लौटाने में असमर्थता प्रकट कर सकता है, इसलिए अतिरिक्त व्यवस्था करके रखनी होगी। राशि के स्वामी शनि बारहवें हैं और गुरु से युत हैं। बहुत कम लाभ का कार्य भी पूर्ण कौशल से करना होगा। नौकरी करते हैं तो अधिकारियों या वरीष्ठजनों से ताल-मेल बनाकर चलने का समय है।

मीन - यह सप्ताह प्रतियोगितापूर्ण है। सजगता व सतर्कता से तेज गति से कार्य करना होगा। व्यक्तिगत रूप से शारीरिक व आर्थिक कमजोरी प्रकट न हो, इसका ध्यान रखें अन्यथा आपकी मजबूरी का लाभ लेने को लोग तैयार खड़े हैं। नए सहयोगी व साझेदारों से सम्पर्क बढ़ाने होंगे। स्वास्थ्य में कोई न कोई बाधा बनी रहेगी। उदर-विकार अधिक प्रभावी रहेंगे। संतान की तरफ से चल रही चिंता का समाधान होगा। जितना सम्भव हो उतना स्वयं की वास्तविक सामथ्र्य के अनुरूप ही कार्यभार ग्रहण करें, पराश्रित रहकर काम करने में धोखा हो सकता है। कोई नयी साझेदारी या संधि आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकती है। जीवनसाथी अपनी तरफ से कोई मदद कर सकते हैं। नौकरी करते हैं तो समय बेकार न हो इसका ध्यान रखें। राशि स्वामी गुरु अभी कमजोर स्थिति में हैं, इसलिए दूसरों की इच्छाओं को महत्व देते हुए कार्य करने में फायदा होगा। व्यक्तिगत आक्षेपों से बचने हेतु पूरी जिम्मेदारी स्वयं पर न लेकर सहयोगी बने रहना ही ठीक रहेगा। किसी कानूनी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे, सफलता में समय लगेगा। दैनिक आय थोड़ी सी बढ़ेगी।