यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह समयानुकूल त्वरित निर्णय लेने का है। समयाभाव महसूस करेंगे। स्वास्थ्य की ऊंच-नीच कार्यों में थोड़ी बाधक हो सकती है। व्यावसायिक कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक और सामाजिक व्यस्तता रहेगी। आय वृद्धि के कार्यावसरों की अधिकता है परंतु सभी पर ध्यान देने की अपेक्षा जो आपकी सामथ्र्य और क्षमता के अनुकूल है उन्हीं पर ध्यान देवें। किसी अन्य के भरोसे निर्णय करेंगे तो हानि सम्भावित है। कर्ज का दबाव थोड़ा हो सकता है परंतु आप  उसे सम्भाल लेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभकारी हो सकती है। आपकी राशि से दशम में चार ग्रह हैं, जिनमें दो अस्त हैं और चंद्रमा राशि से छठे-सातवें और आठवें रहेंगे। यह छल-प्रपंच या षडय़ंत्र का भी संकेत है, कोई अपनी कार्य सिद्धि हेतु आपका प्रयोग कर सकता है। प्रत्यक्ष लाभ पर ही भरोसा करें। किसी पुराने रोग के कारण कष्ट सम्भावित है। सप्ताहांत में परिजनों से मतभेद भी सम्भावित हैं। यदि नौकरी करते हैं तो अपनी प्रतिभा का चहुँमुखी प्रदर्शन आवश्यक है। मूल कार्य के अतिरिक्त भी श्रम करना पड़ेगा। भरपूर प्रयास के बाद भी किसी महत्वपूर्ण कार्य के बिगड़ जाने या असफलता का पछतावा होगा।

वृषभ - यह सप्ताह मानसिक उद्वेग और अंतद्र्वंद्व को साधकर उचित निर्णय लेने वाला है। पारिवारिक अशांति किसी आर्थिक कारण से हो सकती है। किसी विषय पर जीवनसाथी का विरोध सहना पड़ सकता है। आपके राशि स्वामी इस सप्ताह कई ग्रहों के साथ हैं। कई विषयों पर एक साथ विचार करना पड़ सकता है। आपको अरुचि होगी परंतु फिर भी परीक्षण करना पड़ेगा। अर्थ लाभ प्रत्यक्षत: कम होगा परंतु मेहनत अधिक होगी। संतान के संबंध में यदि कोई निर्णय लेना है तो थोड़ी प्रतीक्षा करना उचित है। कर्ज संबंधी मामलों में थोड़ी कठिनाई हो सकती है। कर्ज के भुगतान में बाधा आएगी। जिनसे धन प्राप्ति की सम्भावना है, वे थोड़ा समय और मांग सकते हैं। कोई छोटी यात्रा अनिच्छा से हो सकती है। व्यावसायिक उन्नति हेतु स्वयं का ज्ञानवर्धन या संसाधन की वृद्धि के विषय में विचार करेंगे। राशि से दशम में बुध वक्री हैं, इसलिए जो चाहते हैं वे कार्य रुक जाएंगे और मजबूरीवश तात्कालिक नई जिम्मेदारी निभानी होगी। धनाभाव रहेगा फिर भी कुछ प्रबंध करके कार्य विस्तार करना होगा। स्वयं के स्वास्थ्य की अभी अनदेखी सी रहेगी, लेकिन कुछ सहायक औषधि लेकर काम निकालते रहेंगे। उन मित्रों को तलाशेंगे, जिनका आपने सहयोग किया है। यदि नौकरी करते हैं तो लापरवाही भारी पड़ेगी, एक साथ कार्य-भार बढ़ेगा। कुछ चिड़चिड़ापन भी बढ़ेगा।

मिथुन - यह सप्ताह छुट-पुट अभिलाषाओं का त्याग कर मान और प्रतिष्ठा वृद्धि हेतु उच्च स्तरीय योग्यता का प्रदर्शन कर बड़े कार्य करने का है। मानसिक हर इच्छा से बड़ी तात्कालिक जिम्मेदारी होती है, यह समझाना होगा। राशि स्वामी बुध अब भाग्य स्थान में वक्री हैं जो सोचकर चल रहे थे, परिस्थिति उसके विपरीत होगी। पराश्रित होकर कुछ कार्य करने ही हैं, चाहे आपकी रुचि न हो। स्वयं के और जीवनसाथी के स्वास्थ्य के विषय में कुछ विशेष सलाह लेंगे और अन्य प्रयास करेंगेे। यह सप्ताह बाधित चल रहे या अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करेंगे। यदि अब भी आप चूक करते हैं तो बड़ी बाधा आ सकती है। उपेक्षा और मानहानि भी सम्भावित है। राशि से अष्टम में महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर हर दिशा से बाधा का कारण बन रहा है। प्राथमिकता के साथ कार्य-सम्पादन करते रहे तो रक्षा हो सकती है। व्यर्थ के कार्यों में धन का व्यय होता देखेंगे। नये कार्यावसर आएंगे परंतु अभी पुरानी जिम्मेदारियों या कार्यों का सम्पादन बेहद आवश्यक है। इस क्रम में यदि कोई अवसर छूटता है तो परवाह न करें। यह समय दूर दृष्टि रखकर आवश्यक तैयारी करने का भी है। यदि नौकरी करते हैं तो असहयोग देखने को मिलेगा। बहुत कुछ स्वयं ही करना होगा। अभी मेहनत करें तो बेहतर होगा।

कर्क- यह सप्ताह सम्पर्क बढ़ाने व सम्पर्कों का लाभ लेने वाला है। व्यर्थ की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। नए कार्यों से धन का आगमन होगा। साझे और संधि के कार्यों में नीतिगत सुधार करेंगे। सप्ताह मध्य में राशि स्वामी चंद्रमा राहु व गुरु से दृष्ट रहेंगे परंतु गुरु तो अस्त हैं, इसलिए कुछ मित्रों या सहयोगियों के कार्य-व्यवहार को लेकर संशय हो सकता है। व्यावसायिक व्यस्तता बढ़ेगी। काम-काज में वृद्धि होगी, कार्यभार भी बढ़ेगा। पारिवारिक कोई अड़चन आ सकती है। किसी परिजन के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। सप्ताहांत में बुध वक्री होकर राशि से सप्तम आएंगे। अचानक से कोई यात्रा व खर्चा प्रस्तावित हो सकता है। साझेदारी के व्यापार में किसी अड़चन का सामना करेंगे और सम्भवत: कोई परिवर्तन करने की सोचेंगे। संतान के कार्य-व्यवहार से असंतुष्टि होगी और उन्हें कोई कठोर दिशा-निर्देश देने होंगे। निजी मामलों में वाणी में संतुलन रखना होगा। अपना थोड़ा हित त्यागकर आप बहुत कुछ सम्हाल सकते हैं। भूमि-भवन संबंधी कोई कार्य है तो उसमें गति आ सकती है। वाद-विवाद कोई उभर सकता है। इन दिनों अन्य कार्यों की अपेक्षा काम-धंधों में अधिक ध्यान देंगे तो ठीक होगा। यदि नौकरी करते हैं तो कार्यों का श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। अधिकारियों की अनुकूलता भी प्राप्त की जा सकती है।

सिंह - यह सप्ताह प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण उत्पन्न करने वाला है। व्यावसायिक यात्राएं लाभकारी रहेंगी। नए व्यावसायिक संबंध बनेंगे। लाभ का प्रतिशत कम करके भी व्यापार-व्यवसाय और कार्य करना होगा। स्वास्थ्य में कुछ बाधा अनुभव करेंगे और निदान के लिए प्रयास भी करेंगे। पारिवारिक और कुटुम्बी लोगों से मिलना-जुलना होगा। किसी उत्सव या समारोह में शामिल होंगे। दैनिक आमदनी बढ़ेगी। भूमि-भवन के किसी मामले में वाद-विवाद सम्भावित है। कर्ज के लेन-देन में थोड़ी असुविधा उत्पन्न हो सकती है, सम्भव है आपकी कोई किश्त चूक जाए। नया संधि या समझौते का प्रस्ताव है तो जोखिम न लें, वहां बातों में या वादों में कोई अन्तर आ सकता है। राशि से छठे शनि अभी नीच नवांश में हैं और अस्त भी हैं। आपके विरोधी लोगों का प्रभाव बढ़ सकता है। यदि आप नीतिगत कार्य प्रणाली रखेंगे और  बहुत कुछ स्वयं करेंगे व किसी के भरोसे नहीं रहेंगे तो सुरक्षित रह सकेंगे। इन दिनों आपको एक अच्छी सलाह की जरूरत भी है, अच्छे व विश्वासपात्र सलाहकार का चयन अतिमहत्वपूर्ण कदम होगा। यदि नौकरी कर रहे हैं तो ऊपरी आय बढ़ेगी। ऊपरी सहयोग व संरक्षण का भी आश्वासन मिलेगा परंतु नीति-विरुद्ध कोई आचरण या व्यवहार न करें। सहयोगियों द्वारा कोई छल-प्रपंच भी सम्भावित है।

कन्या - यह सप्ताह कुछ खर्चीला व दौड़-भाग कराने वाला है। किसी व्यावसायिक कमजोरी या यांत्रिक खराबी को दूर करने में खर्चा होगा। आमदनी में अनावश्यक कोई कटौती सम्भावित है। राशि से पंचम में कई ग्रहों का समुच्च्य पद-प्रतिष्ठा पर प्रश्न-चिह्न उत्पन्न कर सकता है। कुछ नया सीखने या नया करने का मानस बनाएंगे। कोई नया कर्ज लेने पर विचार कर सकते हैं परंतु कर्ज का तरीका उचित चुनेंगे तो ठीक है अन्यथा शांति बरतने में ही फायदा है। संतान संबंधी कार्यों में अवरोध आएंगे। साझेदारी के कार्यों में कोई वाद-विवाद हो सकता है। बाहर के शहरों से व्यापार करते हैं तो आपका भुगतान अटक सकता है। आयात-निर्यात में छोटी सी त्रुटि भी भारी पड़ सकती है। पुराना अटका धन कुछ यात्रा में प्राप्त किया जा सकेगा। इन दिनों विश्वासपात्र लोगों से मंत्रणा कर कार्य करेंगे तो हानि कम होगी। आनन-फानन में कोई रिश्ता बिगाड़े नहीं अपितु किसी अन्य विकल्प पर भी विचार करें। संतान का सहयोग बहुत मददगार सिद्ध होगा। संतान के सम्पर्कों का लाभ भी मिल सकता है। यदि नौकरी कर रहे हैं तो वरीष्ठजनों की मनमानी व आदेशों की पालना करना बेहद आवश्यक है,चाहे अपनी किसी निजी इच्छा का त्याग करना पड़े।

तुला- यह सप्ताह आर्थिक गतिविधियों से परिपूर्ण है। आय-व्यय में सामंजस्य स्थापित करना बड़ी चुनौती रहेगी। सामाजिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी। साझेदारी में व्यापार करते हैं तो उन्नति हेतु कुछ नवीन योजनाओं का निर्माण करेंगे। व्यावसायिक यात्राएं सम्भावित हैं, जिनमें औसत अनुमान से अधिक खर्चा होगा। आपकी रुचि बचत खातों में अधिक रहेगी परंतु अभी बचत कर पाना कठिन है। नियमित कार्यों के अलावा अतिरिक्त तात्कालिक कार्यों पर खर्चा सम्भावित है। भाग्येश बुध यद्यपि उदित हैं परंतु वक्री हो गए हैं इसलिए छूटे हुए कार्यों पर पुन: निर्णय लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सप्ताह मध्य के उपरांत आपकी वाणी का तीखापन कुछ रिश्तों में खटास उत्पन्न कर सकता है। अचल सम्पत्ति संबंधी विवाद का अभी कोई समाधान नहीं। चतुर्थेश शनि नीच नवांश में हैं और अस्त भी हैं। पारिवारिक लोगों की नाराजगी की परवाह किए बिना कुछ निर्णय करेंगे। परिजन किसी कार्य विशेष के प्रति आप पर दबाव बना सकते हैं। अच्छी नींद और आराम हेतु कोई प्रयोग करेंगे। कोई रुका हुआ भुगतान प्राप्त होगा परंतु तत्काल व्यय भी हो जाएगा। किसी धार्मिक आयोजन में परिचितों को आमंत्रित कर सकते हैं। यदि नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों की सहमति और प्रसन्नता का लाभ मिल सकता है। किसी कार्य की स्वीकृति मिल सकती है।

वृश्चिक - यह सप्ताह व्यस्तताओं से परिपूर्ण है। काम-काज के कारण भाग-दौड़ रहेगी। लाभ वृद्धि हेतु अलग से कार्य-योजना बनानी होगी, जिससे कि अतिरिक्त कार्यों को साधा जा सके। राशि से चतुर्थ बुध अब वक्री हो गए हैं। कोई सम्पत्ति विवाद उत्पन्न हो सकता है। पुराने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देंगे और नए कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। यह समय तीव्रता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का है, अभी आप हर प्रतिद्वंद्वी और विरोधी पर भारी पड़ेंगे। समयानुकूल अर्थ प्रबंध भी कर सकेंगे। राशि से सप्तम में राहु हैं और सप्तमेश तीसरे घर में हैं। किसी मित्र के द्वारा दिया गया आश्वासन झूठा सिद्ध हो सकता है। जीवनसाथी का प्रस्ताव अभी असुविधाजनक है, सावधानी व धैर्य से निर्णय करें। व्यापार के नए अवसर मिलेंगे। यदि ट्रेडिंग करते हैं तो दूसरे शहरों में नए सहयोगी या संधि के प्रस्ताव मिल सकते हैं। सप्ताह मध्य के उपरांत क्षमता से बढ़कर कोई आर्थिक निर्णय लेना पड़ सकता है। किसी बात पर पिता या वरीष्ठजनों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी, लेकिन तार्किक जवाब देकर माहौल को सम्हाला जा सकता है। नौकरी करते हैं तो समयावधि को केन्द्र में रखकर अपने कार्यों के समापन का हर सम्भव प्रयास करेंगे और यथासम्भव सहयोग भी लेना पड़ेगा।

धनु- यह सप्ताह धैर्य और विवेक के साथ निर्णय लेकर व्याप्त समस्याओं का निराकरण कराने वाला है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से आराम मिलेगा। कार्य-योजनाओं में मनोबल व बौद्धिक सामथ्र्य का प्रयोग आवश्यक है। राशि से दूसरे भाव में कई ग्रहों की स्थिति वजन बढऩे, उदर-विकार बढऩे का संकेत दे रही है परंतु शारीरिक श्रम को दिशा देकर आप इसे साध लेंगे। आवश्यक संसाधनों की वृद्धि के बारे में सोचेंगे। बाहर से आर्थिक मदद और सहयोग भी प्राप्त किया जा सकता है। कोई छूटा हुआ व्यापारिक अवसर पुन: प्राप्त हो सकता है। संतान के संबंध में अनुकूल निर्णय कर सकेंगे। राशि से दूसरे शनि व गुरु अस्त हैं। अचानक उत्पन्न आर्थिक विषमता को साधने हेतु संचित धन को प्रयोग में लेना पड़ सकता है। सप्ताहांत के दिन विशेष हैं जब किसी आर्थिक भुगतान के संबंध में कोई कहासुनी या वाद-विवाद हो सकता है।  यदि कहीं नौकरी करते हैं तो कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने हेतु हर सम्भव प्रयास करें और सहयोग लेंवे, तभी प्रतिष्ठा की रक्षा हो सकती है।

मकर- यह सप्ताह अधिक परिश्रम कराने वाला और थकान उत्पन्न करने वाला है। राशि में उपस्थित चार-चार ग्रह कुछ आवश्यक और कुछ अनावश्यक कार्यों में भाग-दौड़ कराने वाले हैं। स्वास्थ्य की अनदेखी करते हुए भी अधिक परिश्रम करेंगे। अचानक से कोई सम्पत्ति विवाद उभर सकता है। सामाजिक रूप से कहीं अप्रिय वातावरण उत्पन्न हो सकता है। सप्ताहारंभ में अधिक परेशानियाँ दिख रही हैं। सप्ताह मध्य के उपरांत काफी कुछ साधने की स्थिति में रहेंगे और मनोबल के सहारे परिस्थितियों को अनुकूल करने की कोशिश में थोड़ी सफलता मिलेगी। आर्थिक लेन-देन प्रभावित होगा परंतु कुछ न कुछ प्रबंध करके स्थिति को सम्हाल लेंगे। मानसिक शांति व किसी संकल्प की सिद्धि हेतु कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है। किसी कार्य-योजना में तात्कालिक परिवर्तन करना पड़ सकता है, उसकी तैयारी रखनी होगी। राशि के स्वामी अभी अस्त हैं, इसलिए सामथ्र्य से बाहर जाकर कोई जोखिम न लें। तात्कालिक लाभ के मार्ग शेयर, सट्टा आदि से अभी दूर ही रहे तो उचित है। स्वास्थ्य को गम्भीरता से लेवें।  यदि कहीं नौकरी करते हैं तो अपनी कार्य प्रणाली की गोपनीयता बनाए रखें, यदि किसी को भनक लगी तो आपके लिए मुसीबत हो सकती है।

कुंभ - यह सप्ताह पुराने व्यावसायिक संबंधों को साधते हुए नए व्यावसायिक सहयोगी तलाशने के लिए उत्तम है। अभी जो चल रहा है वह पर्याप्त नहीं ऐसा मानकर कुछ नई कार्य योजना का निर्माण करना होगा। व्यावसायिक यात्रा करेंगे तो उसमें तात्कालिक तो धन व्यय होगा परंतु उसके दूरगामी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। अष्टमेश बुध वक्री होकर राशि से बारहवें इसी सप्ताह के अंत में आएंगे। आपको अपनी कार्य प्रणाली में पारदर्शिता व शुद्धता पर ध्यान देना होगा, अन्यथा किसी कानूनी बाधा उत्पन्न हो सकती है। राशि से चौथे राहु सप्ताह मध्य में चंद्रमा सहित लगभग छह ग्रहों को प्रभावित करेंगे। कोई निकटतम पात्र ही आपका दुश्मन सिद्ध हो सकता है, इसलिए गोपनीय विषयों या तथ्यों को यत्र-तत्र प्रकट न करें तो अच्छा होगा। किसी रिश्तेदार या सहयोगी या सहकर्मी से सलाह लेने का यह उचित समय नहीं। स्वविवेक से निर्णय लेंगे तो बेहतर होगा। यदि आप किसी पारी में नौकरी करते हैं या काम करते हैं तो कार्यभार ग्रहण करते समय और कार्यमुुक्ति के समय विशेष सावधानी रखें। कोई झूठा आरोप या किसी की गलती का दण्ड आपको मिल सकता है।

मीन- यह सप्ताह आपके लिए विशेष है और अपनी कमजोरी या कमियों को दूर करने का अवसर आपको मिल रहा है। आपकी राशि के स्वामी अभी अस्त हैं, इसलिए अब लापरवाही करने का मतलब है गम्भीर संकट को आमंत्रित करना। राशि से ग्यारहवें कई ग्रह उपस्थित हैं और कार्यों में लाभ का प्रतिशत बढ़ा सकते हैं परंतु इस क्रम में रीति-नीति का उल्लंघन न करें, वरना इसका कड़ा भुगतान करना होगा। स्वास्थ्य का पाया भी थोड़ा नरम बना रहेगा। आपको स्वास्थ्य और कामकाज दोनों में सामंजस्य रखना होगा। कोई भी गम्भीर कार्य किसी अन्य के भरोसे न छोड़े अन्यथा आक्षेप आ सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल की वृद्धि में सहायक होगा। इन दिनों अपनी वक्तव्य की शैली थोड़ी सरल और साधक रखनी होगी। मनोविकारों का असर वाणी पर न आने दें। यदि कहीं नौकरी करते हैं तो अपना स्वभाव मिलनसार रखें और विरोधियों से भी सहयोग मिल सके, ऐसी कोशिश करें।