नयी दिल्ली : विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप तय कार्यक्रम के हिसाब से अमेरिका के ह्यूस्टन में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित की जायेगी। खेल की संचालन संस्था आईटीटीएफ ने इसकी जानकारी दी।

आईटीटीएफ ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘हैरिस काउंटी स्पोर्ट्स अथॉरिटी, यूएसएटीटी और यूएसओपीसी से चर्चा के बाद इसे आयोजित करने का फैसला किया गया। मौजूदा विश्वव्यापी महामारी को देखते हुए जरूरी उपाय किये जायेंगे ताकि टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक हो। ’’

यह फैसला आईटीटीएफ की 11 अप्रैल को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया।

आईटीटीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव डेंटन ने कहा, ‘‘2021 विश्व चैम्पियनशिप की पुष्टि करना अच्छी खबर है। कोरिया के बुसान में 2020 विश्व चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया था, इसके बाद 2021 चैम्पियनशिप के लिये हल निकालना बहुत जरूरी था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के ह्यूस्टन को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गयी है तो पूरा टेबल टेनिस जगत अमेरिका में पहली बार इस प्रतियोगिता के आयोजन से बहुत उत्साहित है। ’’