उधमपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। जिला चुनाव प्राधिकरण (डीईए), उधमपुर द्वारा सीडीपीओ कार्यालय में आईसीडीएस आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक स्वीप पिंक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।

जिला स्वीप नोडल अधिकारी, डॉ. प्रीति शर्मा और मुख्य शिक्षा अधिकारी गीतू बंगोत्रा ने भारत चुनाव आयोग की थीम पिंक बूथ पहल के तहत कार्यक्रम की मेजबानी की। 200 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हॉप्सकॉच, स्किपिंग, कविता पाठ आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।



जिला स्वीप नोडल अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से 19 अप्रैल को अपना बहुमूल्य वोट डालने की अपील की। उन्होंने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया। प्रतिभागियों को दिव्यांगजन और 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान