जबलपुरः दूसरे दिन 196 शासकीय सेवकों ने किया डाक मतपत्र से मतदान

196 government servants voted through postal ballot


जबलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तहत चुनाव ड्यूटी पर तैनात ऐसे 196 शासकीय सेवकों ने दूसरे दिन सोमवार को मॉडल स्कूल स्थित सुविधा केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिन्हें डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इनमें जबलपुर जिले के दूसरे जिलों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात 94 तथा दूसरे जिलों के जबलपुर जिले में तैनात 102 शासकीय सेवक शामिल हैं। इस प्रकार रविवार 14 अप्रैल से डाक मतपत्र से मतदान की दी गई इस सुविधा का लाभ उठाकर पिछले दो दिनों में ऐसे 297 शासकीय सेवक अपने वोट डाले जा चुके हैं।







जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार फार्म 12 भरकर डाक मतपत्र से मतदान करने की सहमति देने वाले चुनाव ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवक मंगलवार, 16 अप्रैल को भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मॉडल स्कूल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे । मंगलवार डाक मतपत्र से मतदान करने का आखिरी दिन है। मॉडल स्कूल के कक्ष क्रमांक 13 एवं 14 स्थित फेसिलिटेशन सेंटर्स पर जबलपुर में निवासरत अन्य जिलों में चुनाव ड्यूटी में तैनात शासकीय सेवक तथा कक्ष क्रमांक 16 स्थित फेसिलिटेशन सेंटर पर अन्य जिलों में निवासरत जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे शासकीय कर्मी मतदान कर सकेंगे।







हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश