जबलपुरः पुस्तक मेला के आखिरी दिन भी बड़ी संख्या में आए अभिभावक

Parents came in large numbers


जबलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित प्रदेश के पहले पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले के अंतिम दिन सोमवार को भी बच्चों और उनके अभिभावकों ने रियायती दरों पर कॉपी, किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्रियां क्रय की।





जिला प्रशासन द्वारा एक दिन की अवधि और बढ़ाने के बाद पांच दिवसीय पुस्तक मेला सोमवार को भी आयोजित किया गया था। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले के अंतिम दिन आज लाडली बसेरा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही स्वीप सेल द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्थल पर मौजूद नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।



प्रश्नोत्तरी में भारत में ईव्हीम मशीन का निर्माण कौन सी कंपनी करती है? ईव्हीएम का पूरा नाम क्या है? आदि प्रश्न नागरिकों से पूछकर उन्हें मतदाता गतिविधियों से जोड़ा गया। इन प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले बच्चों एवं नागरिकों को मंच पर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला स्वीप कॉर्डिनेटर प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. शुभम जैन, सरोज रजक का अहम योगदान रहा।



हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश