जबलपुरः कलेक्टर ने नर्मदा घाटों में स्वच्छता को लेकर दिये आवश्यक निर्देश

necessary instructions regarding cleanlin
ess

जबलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को नर्मदा घाटों में स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम कमिश्नर प्रीती यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सभी एसडीएम व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।





कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि नर्मदा घाटों के विकास के साथ वहां स्वच्छता बहुत आवश्यक है, क्योंकि नर्मदा का संबंध लोगों की आस्था से जुड़ा है। लोग जाने अनजाने में नर्मदा घाटों को अस्वच्छ व प्रदूषित कर देते है। अत: कचरा प्रबंधन के लिये समुचित उपाय करें, जगह-जगह डस्टबिन रखे जाये, नर्मदा घाटों में प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये, प्रदूषण रोकने के लिये सख्ती से सभी आवश्यक कदम उठाएं।



उन्होंने कहा कि दीपदान के लिये पत्तों से बने दौने का उपयोग करें और पूजा करने के बाद पूजन सामग्री को व्यवस्थित रूप से रखा जाये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम घाटों के आस-पास के अवैध निर्माण व अतिक्रमण को चिन्हित करें और आवश्यक कार्यवाही करें। नर्मदा संरक्षण व घाटों की स्वच्छता के लिये समिति बनाये और इसे आस्था व स्वच्छता का संदेश देने के लिये प्रभावी कार्य करें। साथ ही कहा कि परियट को प्रदूषित करने वाले कारकों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें। नर्मदा सहित अन्य नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिये बिना किसी दबाव में आये नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दें।



कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि 19 अप्रैल के बाद इस दिशा में प्रभावी कार्य होते दिखाई देना चाहिये। स्वच्छता को लेकर आम जन को जोड़े और सामूहिक प्रयास से इसे जन आंदोलन का रूप देकर स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई मिसाल स्थापित करें।



हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश