प्रचार रथ आम जनता के सुझाव लेंगे और सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे : डॉ. मोहन यादव

Prachar Rath will take suggestions from the general public


भोपाल, 6 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय से प्रदेश की 29 लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और “वसुधैव कुटुंबकम” जो हमारी पार्टी का उद्देश्य रहा है, उसी भावना के साथ पूरे प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनता के साथ जुड़कर एलईडी रथों के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। विकास और सुशासन की दृष्टि से भविष्य में हमारे संकल्प-पत्र के लिए सुझाव लेंगे।





जनता के सुझावों को संकल्प-पत्र में शामिल किया जाएगा



इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार फिर सरकार बने और भारत दुनिया का 1 नंबर देश बने, इसी भाव के साथ फिर एक बार मोदी सरकार और अब की बार 400 पार के नारे के साथ प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए दो-दो एलईडी रथों को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित विजय हमारे सामने है, लेकिन हम जनता के साथ खड़े होना चाहते हैं। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एलईडी रथों के माध्यम से लोकसभा क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा। “एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी“ ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनाई। जनता के आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे।







सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल गई है। विपक्ष ने कई हथकंडे और षडयंत्र किए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश रोज बदलता रहा। चाहे आर्थिक व्यवस्था हो, विकास के पैमाने हो या मानवीय संवेदना की बात हो या फिर कोविड का कठिन काल रहा हो। हर चुनौतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेतृत्व को सफल सिद्ध किया है।









हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा