सागरः कलेक्टर-एसपी ने रानगिर पहुंचकर देखी रामनवमी मेला की व्यवस्थाएं

Collector-SP reached Rangir and saw

- देवी हरसिद्धि की पूजा अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि की प्रार्थना की






सागर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ रानगिर पहुंचे, जहां उन्होंने देवी मां हरसिद्धि की पूजा अर्चना कर जिले की समृद्धि की प्रार्थना की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एसडीएम गोविंद दुबे, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने यहां चल रहे मेले की व्यवस्थाएं देखी एवं आवश्यक निर्देश दिए।



उन्होंने निर्देश दिए कि अष्टमी एवं नवमी पर लगने वाले मेले पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए एवं संपूर्ण मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखें।



पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि मेला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने मेला स्तर पर लगी दुकानों के संचालकों से अपील भी की सभी संचालक अपने निर्धारित स्थान पर ही दुकानों का संचालन करें। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पार्किग स्थल का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।



हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश