जयपुर,। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार, 15 फरवरी से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा 21 मार्च को और बारहवीं की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त होंगी।

अजमेर रीजन में बारहवीं में 1 लाख 27 हजार और दसवीं में एक लाख 16 हजार रजिस्टर्ड छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षार्थी को स्कूल का आई कार्ड भी लाना होगा। परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। छात्र और स्कूल प्रबंधन एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए भी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों को अपने स्कूल की यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देना अनिवार्य है। स्कूल यूनिफॉर्म के अलावा कोई और ड्रेस होगी तो एंट्री नहीं मिलेगी।