जोधपुर पुलिस ने चलाया होटल-ढाबों मेें चैकिंग अभियान

Checking campaign in hotels and restaurants


जोधपुर, 12 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने होटलों और ढाबों का चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चैकिंग में एक होटल से अवैध डोडा पोस्त मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने होटलों और ढाबों की चैकिंग की। सभी सर्किलों के एसीपी के सुपरविजन में अभियान चलाया गया। जिसमें होटल मालिकों के नाम, पता, संपर्क सूत्र, कब से संचालित है, कितने व्यक्ति काम करते हैं, पार्किंग व्यवस्था की पर्याप्त जगह है या नहीं तथा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं या नहीं, आदि जानकारी जुटाकर सूची तैयार की गई। अभियान में 284 होटल ढाबा चैक किए गए। थाना डांगियावास क्षेत्र में लिखमा होटल में 640 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट मिलने जाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। होटल मालिकों और ढाबों के संचालकों को पाबंद किया गया कि सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां कैमरे लगावे तथा पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था रखें। होटल और ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस चरित्र सत्यापन आवश्यक रूप से कराएं। किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि संचालित नहीं करें। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की जानकारी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 पर आवश्यक रूप से सूचित करेंगे।



हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप